मोदी–नीतीश सरकार को जवाब देना होगा
बिहार के करीब एक करोड़ परिवार ₹6,000 मासिक आय से भी कम पर क्यों गुज़ारा करने को मजबूर हैं?
बिहार में योजना कर्मियों को देश में सबसे कम वेतन क्यों मिलता है?
न्यूनतम मज़दूरी का भुगतान क्यों नहीं होता?
और सबसे गरीब परिवारों को ₹2 लाख सहायता देने का वादा अब तक क्यों अधूरा है?
INDIA गठबंधन बिहार में सच्चे बदलाव के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा वादा है :
वृद्ध, विकलांग और अन्य ज़रूरतमंदों को कम-से-कम ₹1,500 मासिक पेंशन। सभी ज़रूरतमंद महिलाओं को ₹2,500 मासिक सहायता, ताकि उन्हें सम्मान और आर्थिक संबल मिल सके। बिहार हक़ चाहता है। अब वक्त आ गया है कि इस क्रूर, धोखेबाज़ सरकार को सत्ता से बाहर किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें