मधुबनी : विधानसभा निर्वाचन 2025 हेतु BLO Supervisors का प्रशिक्षण आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 12 जून 2025

मधुबनी : विधानसभा निर्वाचन 2025 हेतु BLO Supervisors का प्रशिक्षण आयोजित

  • रामकृष्ण महाविद्यालय के परीक्षा भवन में जिला स्तर पर जिले के SLMTS द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्र के BLO Supervisors  को दिया गया प्रशिक्षण

Election-training-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। आगामी विधानसभा निर्वाचन के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर गुरूवार दिनांक-12.6.2025 को जिला स्तर पर जिले के SLMTS द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्र के BLO Supervisors  का प्रशिक्षण दिनांक 12.06.2025 को 10:00 बजे पूर्वाह्न से 05:00 बजे अपराह्न तक आर. के. कॉलेज, मधुबनी स्थित परीक्षा भवन के भू-तल  में   ब्रीफिंग/प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त, सुमन प्रसाद साह ने कहा कि सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने में मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2025 के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशन में गुरुवार, दिनांक 12 जून 2025 को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के SLMTS (State Level Master Trainers) द्वारा मधुबनी जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के BLO Supervisors के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी स्थित आर. के. कॉलेज के परीक्षा भवन में पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान SLMTS द्वारा BLO Supervisors को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न तकनीकी एवं प्रशासनिक जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण सत्र में मतदाता सूची के अद्यतन, मतदान केंद्र प्रबंधन, आदर्श आचार संहिता, डिजिटल टूल्स के उपयोग एवं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी BLO Supervisors से आगामी निर्वाचन प्रक्रिया में पूरी तत्परता, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने की अपील की। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, सुमन प्रसाद साह, उप- निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी,प्रशांत कुमार, जिला निर्वाचन कार्यालय की टीम, जिला मुख्यालय अवस्थित विधानसभा क्षेत्र यथा-34-बाबूबरही, 35-बिस्फी एवं 36 मधुबनी के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थिय थे।

कोई टिप्पणी नहीं: