मधुबनी : बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जनप्रतिनिधि के साथ डीएम की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 13 जून 2025

मधुबनी : बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जनप्रतिनिधि के साथ डीएम की बैठक

Flood-prepration-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में डीआरडीए स्थित सभा कक्ष में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिले के बाढ़ ग्रस्त प्रखंडों यथा मधेपुर, बाबूबरही, बिस्फी, मधवापुर, अंधराठाढ़ी आदि के सभी मुखिया के साथ बैठक आयोजित  किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम सभी मुखिया का स्वागत करते हुए बारी-बारी से बाढ़ आपदा को लेकर उनके सुझाव ,स्थानीय समस्याओं एवं उनका महत्वपूर्ण फीडबैक भी प्राप्त किया गया। मुखिया गण के द्वारा जीआर सूची का अपडेशन, ग्राम सभा का आयोजन, संपर्क पथों की मरम्मती, निचले एवं संवेदनशील स्थानों में रहने वाले ग्रामीण को आपदा स्थिति में त्वरित राहत पहुंचाने का कार्य,बाढ़ पूर्व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं पशुओं का टीकाकरण, संकटग्रस्त समूहों का पहचान एवं राहत, गोताखोरों की उपलब्धता,, नाव की मरम्मती,सोलर लाइट को दुरुस्त करना, नदियों के सिल्ट की सफाई,  ग्रामीण क्षेत्रों में जीर्ण शीर्ण  एवं लटके हुए हाई टेंशन वायर को दुरुस्त करना, कृषि फीडर से विद्युत कनेशन , सुलीस गेट निर्माण, चेक डैम का निर्माण कार्य आदि से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर सुझाव दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा सभी माननीय मुखिया द्वारा दिए गए सुझाव के लिए उनका धन्यवाद दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आपके द्वारा दिए गए सुझाव काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि  हमारी तैयारी बाढ़ आपदा से उत्पन्न हर परिस्थिति के लिए होनी चाहिए भले ही बाढ़ आए या नहीं आए। हमें तैयारी के दृष्टिकोण से हर स्थिति के लिए तैयार रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी 19 जून को सभी बाढ़ग्रस्त प्रभावित प्रखंडों के पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन कर जीआर सूची के अपडेशन एवं अन्य बाढ़ आपदा से संबंधित तैयारी पर व्यापक चर्चा की जाएगी जिसमें प्रखंड एवं जिला स्तर के पदाधिकारी भी भाग लेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बाढ़ग्रस्त प्रखंडों के या पंचायत के मुखिया का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा। उक्त अवसर पर अपार समर्थ आपदा संतोष कुमार उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद, शाह जिला पंचायती राज पदाधिकारी राकेश कुमार डीपीआरओ परिमल कुमार, एडीएमओ रजनीश कुमार सहित सभी मुखिया आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: