मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में डीआरडीए स्थित सभा कक्ष में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जिले के बाढ़ ग्रस्त प्रखंडों यथा मधेपुर, बाबूबरही, बिस्फी, मधवापुर, अंधराठाढ़ी आदि के सभी मुखिया के साथ बैठक आयोजित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम सभी मुखिया का स्वागत करते हुए बारी-बारी से बाढ़ आपदा को लेकर उनके सुझाव ,स्थानीय समस्याओं एवं उनका महत्वपूर्ण फीडबैक भी प्राप्त किया गया। मुखिया गण के द्वारा जीआर सूची का अपडेशन, ग्राम सभा का आयोजन, संपर्क पथों की मरम्मती, निचले एवं संवेदनशील स्थानों में रहने वाले ग्रामीण को आपदा स्थिति में त्वरित राहत पहुंचाने का कार्य,बाढ़ पूर्व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं पशुओं का टीकाकरण, संकटग्रस्त समूहों का पहचान एवं राहत, गोताखोरों की उपलब्धता,, नाव की मरम्मती,सोलर लाइट को दुरुस्त करना, नदियों के सिल्ट की सफाई, ग्रामीण क्षेत्रों में जीर्ण शीर्ण एवं लटके हुए हाई टेंशन वायर को दुरुस्त करना, कृषि फीडर से विद्युत कनेशन , सुलीस गेट निर्माण, चेक डैम का निर्माण कार्य आदि से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर सुझाव दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा सभी माननीय मुखिया द्वारा दिए गए सुझाव के लिए उनका धन्यवाद दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आपके द्वारा दिए गए सुझाव काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी बाढ़ आपदा से उत्पन्न हर परिस्थिति के लिए होनी चाहिए भले ही बाढ़ आए या नहीं आए। हमें तैयारी के दृष्टिकोण से हर स्थिति के लिए तैयार रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी 19 जून को सभी बाढ़ग्रस्त प्रभावित प्रखंडों के पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन कर जीआर सूची के अपडेशन एवं अन्य बाढ़ आपदा से संबंधित तैयारी पर व्यापक चर्चा की जाएगी जिसमें प्रखंड एवं जिला स्तर के पदाधिकारी भी भाग लेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बाढ़ग्रस्त प्रखंडों के या पंचायत के मुखिया का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा। उक्त अवसर पर अपार समर्थ आपदा संतोष कुमार उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद, शाह जिला पंचायती राज पदाधिकारी राकेश कुमार डीपीआरओ परिमल कुमार, एडीएमओ रजनीश कुमार सहित सभी मुखिया आदि उपस्थित थे।
शुक्रवार, 13 जून 2025
मधुबनी : बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जनप्रतिनिधि के साथ डीएम की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें