सीहोर : ग्राम पंचायत सचिवों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 23 जून 2025

सीहोर : ग्राम पंचायत सचिवों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

  • समयमान वेतनमान, संविलियन, 5 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा के लाभ की मांग

Gram-sachiv-sehore-protest
सीहोर। मप्र पंचायत सचिव संगठन जिला सीहोर बैनर तले सोमवार को ग्राम पंचायत सचिवों ने जिलेभर से पंचायत सचिव एक दिन का अवकाश लेकर शामिल हुए। मुख्यमंत्री के नाम 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। इसमें संविलियन समयमान वेतनमान, समेत अन्य मांगें रखी। जिला अध्यक्ष विजय त्यागी ने बताया इन मांगों को लेकर हमारा संगठन लंबे वक्त से मांग करते आ रहा है। सरकार केवल आश्वासन देती है। अगले चरण में प्रदेश के आह्वान पर धरना, हड़ताल और प्रदेश किया जाएगा।


स्थानीय निकाय के अध्यापकों का संविलियन किया जा चुका है। उसी तर्ज पर ग्राम पंचायत सचिवों का भी विभाग में संविलियन करने की कृपा हो। पंचायत सचिवों को समय वेतनमान का लाभ स्वीकृत किया गया है लेकिन विस्तृत दिशा निर्देश जारी न होने के उपरोक्त लाभ से वंचित हैं। पंचायत सचिव प्रतिदिन निर्माण कार्यों एवं योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए सतत भ्रमण पर रहते हैं। ऐसी स्थिति में विशेष यात्रा भत्ता 250 के स्थान पर 2500 प्रतिमाह करने की कृपा करें। सचिव ग्राम पंचायत से अन्य जनपद की ग्राम पंचायत में पदस्थ होकर मकान किराए से लेकर अपनी सेवाएं दे रहे है, शासकीय कर्मचारियों की भांति गृह भाड़ा भत्ता दिए। विभाग द्वारा निर्देश के बावजूद 1 तारीख को वेतन भुगतान नहीं किया जाता। तीन-तीन माह में वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है, शासकीय कर्मचारी की तरह ग्लोबल बजट से वेतन भुगतान करवाने की कृपा करें। ग्राम पंचायत सचिवों को 5 लाख का दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाए। सिविल सेवा अवकाश नियम 1977 के समान अवकाश का लाभ पंचायत सचिव को दिए जाने संबंधी असाधारण राजपत्र का अंतिम प्रकाशन किया जाएं। ग्रेच्युटी एवं अर्जित अवकाश का नगदी करण, सेवानिवृत्ति पर ग्रेच्युटी एवं अर्जित अवकाश का नगदीकरण देने निर्देश दिए जाएं। इस मौके पर पंचायत सचिव संगठन के जिला अध्यक्ष विजय त्यागी, सुरेश कुमार विश्वकर्मा, पूनम चंद्र तिवारी, ओम प्रकाश शर्मा, महेश राठौर, धर्मेन्द्र पाठक, खुमान सिंह, जियालाल, मुकेश सेन, विष्णु हरव्यासी, मनीष गुप्ता, घनश्याम मेवाड़ा, दिलीप सिंह, विक्रम ठाकुर, मांगीलाल ठाकुर, राधेश्याम चंद्रवंशी, जगदीश जाट आदि। 

कोई टिप्पणी नहीं: