मधुबनी : मॉडल अस्पताल में 06 बेड का पूर्णतः वातानुकुलित आई०सी०यू० सेवा का हुआ शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 23 जून 2025

मधुबनी : मॉडल अस्पताल में 06 बेड का पूर्णतः वातानुकुलित आई०सी०यू० सेवा का हुआ शुभारंभ

  • डीएम आनंद शर्मा के अनुरोध पर मॉडल अस्पताल में भर्ती महिला मरीज मोहिनी देवी के द्वारा द्वारा किया गया उद्घाटन

Icu-madhubani-inaugration
मधुबनी, 23 जून, (रजनीश के झा)। मॉडल अस्पताल मधुबनी में आई०सी०यू०, सेवा का आज से शुभारंभ हो गया। डीएम आनंद शर्मा के अनुरोध पर मॉडल अस्पताल मधुबनी में  भर्ती महिला मरीज मोहिनी देवी के द्वारा द्वारा आई०सी०यू०, का उदघाटन किया गया।गौरतलब हो कि जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने पिछले सप्ताह सदर अस्पताल के औचक निरीक्षण में क्रम में उपस्थित सिविल सर्जन को निर्देश दिया था कि अविलंब   आई०सी०यू० को शुरू करना सुनिश्चित करे। डीएम के निर्देश के आलोक अस्पताल प्रबंधन ने त्वरित गति से अनुपालन किया।डीएम आनंद शर्मा जब अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने अस्पताल में भर्ती महिला मरीज मोहिनी देवी से अनुरोध किया कि आप स्वयं अपने हाथों से इसका उद्घाटन करे। बताते चले कि जिला मॉडल अस्पताल, मधुबनी में 06 बेड का पूर्णतः वातानुकुलित आई०सी०यू०, का संचालन आज से शुरू हो गया है। आई०सी०यू० के संचालन से अति गंभीर मरीज जिन्हें सांस कि समस्या, मस्तिस्क आघात सहित अन्य गंभीर बिमारीयों के मरीजों का बेहतर से बेहतर ईलाज आई०सी०यू० में होगा। आई०सी०यू० में वेंटिलेटर, पेशेंट, मॉनिटर, सिरिंज पंप, पेशेंट नर्सिंग बेल, इलेक्ट्रिक्ट आईसीयू बेल इत्यादि सहित सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन, सेंट्रलाइज्ड सक्शन एवं सेंट्रलाइज्ड एयर की सुविधा 24*7 में उपलब्ध है।


आई०सी०यू०, में कुल 10 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी 12 स्टॉफ नर्स एवं 04 चतुर्थ वर्गीय कर्मी को 24*7 में डयूटी पर लगाया गया है। वैसे गंभीर मरीज जिनको आई०सी०यू० की आवश्यकता पूर्व में होती थी उन्हें अन्य हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता था परंतु कुछ मरीज सरकारी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में नहीं पहुंच पाते थे, उन्हें प्राईवेट अस्पताल में जाना पड़ता था वैसे जरूरत मंद मरीजों का आज से सदर अस्पताल में ही इलाज किया जा सकता है। डीएम ने कहा कि जिलेवासियों को पूरी सहजता के साथ गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है,ताकि उन्हें बेहतर चिकित्सकीय सुविधा अपने जिले में ही प्राप्त हो सके। उक्त अवसर पर  सिविल सर्जन डा० हरेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज कुमार मिश्रा, उपाधीक्षक डा० राजीव रंजन, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, डा० अंजली झा, डा० मो० शादिक, स्टाफ नर्स दिव्या भारती, विनोद कुमार, जैनैनेद्र माधव, पिरामल फाउनडेशन के महेन्द्र सिंह सोलंकी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: