पटना : जनसूराज प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने पीएम मोदी और भाजपा से पूछा सवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 18 जून 2025

पटना : जनसूराज प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने पीएम मोदी और भाजपा से पूछा सवाल

Jan-suraj-bihar
पटना (रजनीश के झा)। मुजफ्फरपुर के कुढ़नी की दलित नाबालिग लड़की की मौत के 15 दिन बाद भी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के इस्तीफा नहीं देने पर जन सुराज पार्टी ने सरकार और भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग लड़की के साथ हुई दुष्कर्म की घटना बेहद शर्मनाक है और उसके बाद PMCH पटना की लापरवाही बिहार में बढ़ती अराजकता और सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाती है। लेकिन जन सुराज द्वारा इस गंभीर मुद्दे पर सरकार से लगातार सवाल पूछने और प्रदर्शन के बावजूद सरकार की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने सिर्फ अस्पताल के उप-निरीक्षक को उनके पद से हटा दिया, जबकि इसमें लापरवाही की जिम्मेदारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी है। लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जन सुराज पार्टी मांग करती है कि पूरे मामले में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी साझा की जाए। प्रो. रामबली चंद्रवंशी ने कहा कि सबको पता है कि नीतीश कुमार निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए जन सुराज अब पीएम मोदी से अपील करता है कि 20 जून को जब वे बिहार आएं तो अपने पार्टी के नेता और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को पद से हटाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। और अगर 20 जून तक कार्रवाई नहीं होती है तो जन सुराज मंगल पांडे के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा और उनका घेराव करेगा। किशोर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज ने सबसे पहले पीड़िता के लिए आवाज उठाई थी। जन सुराज के वरिष्ठ नेताओं ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की, राज्य के विभिन्न जिलों में कैंडल मार्च निकाला और गर्दनीबाग में एक दिवसीय धरना भी दिया। लेकिन अब तक किसी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। भाजपा अपने उगाही मंत्री मंगल पांडे का बचाव कर रही है। और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वस्थ नहीं है न ही वे कोई निर्णय ले सकते है। इसीलिए पीएम मोदी को उनपर कार्रवाई करनी चाहिए। नरेंद्र प्रसाद मंडल ने कहा कि मुजफ्फरपुर की घटना निर्भया से भी ज्यादा भयावह थी और इस घटना में सरकार की लापरवाही के कारण लड़की की मौत हो गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंदु सिन्हा भी मौजूद थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: