- जन सुराज सरकार से मांग करता है कि पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए और पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए : आर.के. मिश्रा, पूर्व IPS

पटना (रजनीश के झा)।जन सुराज पार्टी ने PMCH प्रशासन की असंवेदनशीलता और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण दलित नाबालिक बालिका की हुई मौत के लिए सरकार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने प्रेस वार्ता कर कहा कि मुजफ्फरपुर में हुई दलित नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार की घटना बेहद शर्मनाक है और उसके बाद PMCH पटना की लापरवाही बिहार में बढ़ती अराजकता और सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाती है। पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म होता है, जिससे पता चलता है कि सरकार का राज्य की कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है और फिर समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण युवती की मौत हो जाती है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की हकीकत जनता के सामने आ गई है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि बच्ची जब PMCH पटना पहुंचती है तो उसे करीब 4 घंटे तक एंबुलेंस में ही रखा जाता है, उसे अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं कराया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से सवाल किया कि मुजफ्फरपुर स्थित SKMCH में आवश्यक उपकरण क्यों उपलब्ध नहीं थे? और अगर उपलब्ध नहीं थे, तो पटना PMCH से क्यों नहीं मंगाए गए? और इन दो प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों के बीच समन्वय की कमी क्यों है? जन सुराज की मांग है कि इस बेहद शर्मनाक घटना के लिए जवाबदेही तय की जाए और स्वास्थ्य विभाग की असंवेदनशीलता और लापरवाही की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके साथ ही पूर्व IPS आर. के. मिश्रा ने कहा कि जन सुराज पार्टी मांग करती है कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए और इसके साथ ही पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए। प्रेस वार्ता में जितेंद्र मिश्रा, अनुकृति, इंदु सिन्हा, गीता पांडेय भी मौजूद रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें