- संगठन का लक्ष्य अगले तीन महीने में पार्टी के चुनाव चिन्ह को हर घर, हर व्यक्ति तक पहुंचाना
मधुबनी (रजनीश के झा)। जन सुराज पार्टी के जिला संगठन पदाधिकारियों ने आज पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग द्वारा पार्टी को "स्कूल बैग" चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाने का स्वागत किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष इन्द्र शेखर झा ने कहा कि जन सुराज पार्टी के पांच संकल्पों में पहली प्राथमिकता बिहार के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने चुनाव आयोग से चुनाव चिन्ह "स्कूल बैग" की मांग की थी, जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि जन सुराज के सभी 243 प्रत्याशी "स्कूल बैग" के चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। अब हमारे संगठन का लक्ष्य अगले तीन महीने में पार्टी के चुनाव चिन्ह को हर घर, हर व्यक्ति तक पहुंचाना होगा और उन्हें बताना होगा कि बिहार को बदहाली से बाहर निकालने का रास्ता शिक्षा यानि "स्कूल बैग" है। आज हम सभी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हर घर तक पार्टी का चुनाव चिन्ह "स्कूल बैग" पहुंचाने का संकल्प लिया है। इसके साथ ही पार्टी के जिला मुख्य प्रवक्ता बदल गुप्ता ने कहा कि "स्कूल बैग" सिर्फ एक चुनाव चिन्ह नहीं है, यह पार्टी के मुख्य विचारों को दर्शाता है कि लोगों को अपने बच्चों के चेहरे को देखकर वोट देना चाहिए न कि नेताओं के चेहरे को देखकर। बिहार के बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट देना चाहिए। क्योंकि शिक्षा अर्थात "स्कूल का बस्ता" ही बिहार से गरीबी और बेरोजगारी को खत्म करने का एकमात्र उपाय है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष इन्द्र शेखर झा के अलावा जिला मुख्य प्रवक्ता बादल गुप्ता, सदर अनुमंडल उपाध्यक्ष चंद्र कांत ठाकुर, जिला संगठन महासचिव अजीत यादव सहित अन्य नेता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें