वाराणसी : काशी पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने संभाली जिम्मेदारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 29 जून 2025

वाराणसी : काशी पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने संभाली जिम्मेदारी

  • पदग्रहण समारोह में पत्रकार हितों के लिए एकजुट रहने का लिया संकल्प
  • पत्रकारों पर हुए मुकदमे की संघ ने कड़े शब्दों में निंदा की, प्रशासन से तत्काल मुकदमा वापस लेने की मांग
  • पत्रकार कल्याण कोष के गठन को प्राथमिक एजेंडा बनाया जाएगा : अरुण मिश्रा

Kashi-journalist-assosiation
वाराणसी (सुरेश गांधी)। पत्रकारों की आवाज और अधिकारों की रक्षा के लिए काशी पत्रकार संघ और वाराणसी प्रेस क्लब की नई टीम ने रविवार को पराड़कर स्मृति भवन में पदभार संभाल लिया। पराड़कर स्मृति भवन में सादगी और गरिमा के साथ काशी पत्रकार संघ और वाराणसी प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का पदग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस दौरान संघ और क्लब के पदाधिकारियों ने पत्रकार हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया। संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण मिश्रा, महामंत्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डा॰ जयप्रकाश श्रीवास्तव, प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चन्दन रूपानी, मंत्री विनय शंकर सिंह और कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने अपनी-अपनी टीम के साथ पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। साधारण सभा के दौरान सभी सदस्यों ने पत्रकारों पर दर्ज दुर्भावनापूर्ण मुकदमे की कड़ी निन्दा की। संघ ने प्रशासन से मुकदमा तत्काल वापस लेने की मांग की। सदस्यों ने चेताया कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगा। इस दौरान अध्यक्ष अरुण मिश्र ने कहा, पत्रकार कल्याण कोष के गठन को प्राथमिक एजेंडा बनाया जाएगा। इसके अलावा पत्रकार समाज की सुरक्षा व सम्मान के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा।  महामंत्री जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा, “मैं पत्रकारों की आवाज को मजबूती से शासन-प्रशासन तक पहुंचाऊंगा। संगठन की एकता मेरी प्राथमिकता होगी।“ वाराणसी प्रेस क्लब अध्यक्ष चन्दन रूपानी ने कहा, “हम सब मिलकर प्रेस क्लब को पत्रकारों के हितों का सशक्त मंच बनाएंगे। पत्रकारों की गरिमा को किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने देंगे।“ 


पत्रकारों के हितों में पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प

पदभार ग्रहण करते हुए नई कार्यकारिणी ने स्पष्ट किया कि पत्रकारों के कल्याण, अधिकारों की सुरक्षा और प्रेस की स्वतंत्रता के लिए पूरी निष्ठा से कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण तिवारी, सुनील शुक्ला, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, मंत्री अश्विनी श्रीवास्तव, आलोक मालवीय सहित कार्यसमिति के सदस्य कैलाश यादव, विनय कुमार सिंह, उमेश गुप्ता, सुरेश गांधी, विजय शंकर गुप्ता, छवि किशोर मिश्र, राकेश सिंह, एमडी जावेद, अरुण कुमार सिंह एवं आनन्द कुमार मौर्य ने भी पदभार संभाला। इसके अलावा प्रेस क्लब के अन्य नव निर्वाचित पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष देवकुमार केशरी, संयुक्त मंत्री अभिषेक सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य अरविन्द कुमार, संजय गुप्ता, मनोज राय, रौशन जायसवाल और दिनेश सिंह ने भी अपनी जिम्मेदारी ग्रहण की।


पूर्व पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर संघ के पूर्व अध्यक्ष डा. अत्रि भारद्वाज, अखिलेश मिश्र, पंकज त्रिपाठी सहित कई वरिष्ठ पत्रकारों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि नई टीम पत्रकार समाज के विश्वास पर खरा उतरेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पदमपति शर्मा, आशीष बागची, रजनीश त्रिपाठी, रमेश चंद्र राय, सुरेश प्रताप, जयनारायण मिश्र, योगेश गुप्ता, अजय राय, नागेन्द्र पाठक, शैलेश चौरसिया, केबी रावत, रोहित चतुर्वेदी, संजय सिंह, शंकर चतुर्वेदी, कमलेश चतुर्वेदी, राजेंद्र यादव, नरेंद्र यादव, मोहम्मद अशफाक सिद्दीकी, चेतन स्वरूप आदि भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।


पत्रकार एकता की नई इबारत, अब होगा संघर्ष का संगठित आगाज

काशी की पत्रकारिता एक नये मोड़ पर खड़ी है। पत्रकारों के सामने आज सबसे बड़ी चुनौती न केवल अपने अधिकारों की रक्षा करने की है, बल्कि अपनी गरिमा को भी बचाए रखने की है। रविवार को पराड़कर स्मृति भवन में जो नजारा दिखा, वह इस बात का संदेश था कि अब पत्रकार बिखरने नहीं वाले। संघ और क्लब की नई टीम ने पदग्रहण के साथ ही पत्रकार कल्याण और सुरक्षा को एजेंडा में शीर्ष पर रखा है। खास बात यह रही कि इस बार केवल औपचारिक शपथ नहीं ली गई, बल्कि मंच से यह ऐलान भी हुआ कि पत्रकार हितों से कोई समझौता नहीं होगा। हाल के दिनों में पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर चोट हैं। संघ की स्पष्ट चेतावनी कि “मुकदमा नहीं हटा तो आंदोलन होगा“, आने वाले समय में पत्रकार समाज की एक नई गोलबंदी का संकेत है। संघ के कार्यकारिणी सदस्य अब देखना यह है कि यह एकता कितनी मजबूत होती है और क्या पत्रकार हितों की यह आवाज सरकार के कानों तक सही तरीके से पहुंचेगी या फिर संघर्ष की लहर तेज होगी। एक बात तय है कि इस बार पत्रकारों ने चुप रहने का मन नहीं बनाया है। इस दौरान पत्रकारों ने प्रशासन को चेताया कि पत्रकारों की गरिमा और स्वतंत्रता के साथ कोई भी खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा। बता दें, पदग्रहण समारोह का वातावरण पूरी तरह उत्सवमय और भावनात्मक था। वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की। मंच पर जब नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जा रही थी, तब पूरा सभागार तालियों की गूंज से भर उठा। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने अनुभव साझा किए और नई टीम को सलाह दी कि पत्रकारों के हितों के लिए एकजुटता, संघर्ष और निष्पक्षता ही सबसे बड़ी पूंजी है। शपथ ग्रहण के बाद सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से ’पत्रकार एकता’ का नारा भी लगाया।

कोई टिप्पणी नहीं: