- 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने की प्रसादी ग्रहण, नियमित रूप से किया जा रहा रुद्राक्ष वितरण
इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को दाल-रोटी, मिक्चर, मिष्ठान आदि की प्रसादी का भोग प्रदान किया। वहीं उज्जैन से आई महिला मंडल ने यहां पर शिव भक्ति के भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर महिला मंडल की ओर से मिनाक्षी पटेल ने बताया कि वह हर साल कांवड यात्रा के अलावा अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में धाम पर आती है और करीब 52 से अधिक महिलाएं सुबह से देर शाम तक भजन-कीर्तन करती है। इसके अलावा अन्य वाहनों से भी नियमित रूप से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है और पूजा अर्चना करते है। धाम पर यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क रूप से काउंटरों के द्वारा रुद्राक्ष का वितरण किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें