पटना : बिहार में नई क्रांति की तैयारी, चिराग पासवान ने लिया है संकल्प : डॉ. विभय कुमार झा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 12 जून 2025

पटना : बिहार में नई क्रांति की तैयारी, चिराग पासवान ने लिया है संकल्प : डॉ. विभय कुमार झा

Ljp-bihar
पटना (रजनीश के झा)। युवा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता डॉ. विभय कुमार झा ने एक प्रेस बयान में कहा कि पार्टी अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान के नेतृत्व में बिहार में उन व्यवस्था को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया गया है, जिसमें जनता का सीधा सरोकार हो। जनता तक उन तमाम सुविधाओं को पहुंचाया जाएगा, जिसकी वे हकदार हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था होगी सुदृढ़, यही हमारे नेता चिराग पासवान का निश्चय है दृढ़।


एक सवाल के जवाब में लोजपा प्रवक्ता डॉ. विभय कुमार झा ने कहा कि ‘हर अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं और हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण इलाज’ पार्टी की प्राथमिकता है, जो बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट की सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब बिहार स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर और सशक्त बने। उन्होंने आगे कहा, “जब मेरा देश विकसित बनेगा, तब बिहार का हर जिला, हर प्रखंड, हर पंचायत और हर घर विकसित बनेगा। विकास की इस यात्रा में मुझे आप सभी के साथ और सहयोग की आवश्यकता है।”


केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान की बातों को आगे बढ़ाते हुए डॉ. विभय कुमार झा ने कहा कि सही मायनों में अगर किसी ने बाबा साहेब और कर्पूरी ठाकुर जी के सपनों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है, तो वह हमारी केंद्र सरकार और हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे चिराग पासवान के नेतृत्व में बिहार के सर्वांगीण विकास के इस संकल्प को जन-जन तक पहुंचाएं और ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के विज़न को मजबूत बनाएं। यह बयान ऐसे समय आया है जब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) स्वास्थ्य, शिक्षा और रोज़गार को प्राथमिक मुद्दा बनाकर राज्य में जनसंपर्क अभियान चला रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: