मधुबनी : मिथिला अस्मिता बचाओ महापंचायत का आयोजन 16 जून को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 14 जून 2025

मधुबनी : मिथिला अस्मिता बचाओ महापंचायत का आयोजन 16 जून को

Mithila-asmita-bachao-maha-panchayat
मधुबनी (रजनीश के झा)। मैथिल समाज रहिका के महासचिव प्रो शीतलांबर झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मिथिला अस्मिता बचाओ महापंचायत दो का आयोजन बाबा विद्यापति जन्म स्थली बिस्फी में दिनांक 16 जून को 2 बजे से किया जाएगा । प्रो झा ने कहा बिस्फी के बड़बोले विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के द्वारा मिथिलाराज्य निर्माण पर दिए गए अमर्यादित व निन्दनीय बयान के विरोध में ये महापंचायत होगा यह आयोजन मिथिला मैथिली से जुड़े विभिन्न संस्थाओं के द्वारा किया जा रहा है जिसमें मैथिल समाज रहिका , मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन मधुबनी , विद्यापति स्मारक समिति बिस्फी, चेतना समिति पटना , विद्यापति सेवा संस्थान दरभंगा, मैथिली साहित्यिक समिति मधुबनी , विद्यापति सेवा संस्थान सरहद पंडौल , मिथिलांचल सर्वांगीण संस्थान बेनीपट्टी प्रमुख रूप से हैं और उनके पदाधिकारी लोग भी भाग लेंगे ।


महापंचायत को सफल बनाने के लिए बाबा विद्यापति डीह पर एक बैठक भी किया गया है जिसमें विधायक का गैर जिम्मेदाराना बयान का घोर निंदा किए गया  साथ यह भी निर्णय हुआ कि मिथिला मैथिली से जुड़े हुए सभी स्तर के लोगों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए, मैथिली के कवि , साहित्यकार , गीतकार , गायक , गायिका  मिथिला मैथिली आंदोलनी , बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है । प्रो झा ने समस्त जिलावासियों खासकर बिस्फी प्रखंड के लोगों को आह्वान किया है कि 16 जून परशु होने वाली मिथिला अस्मिता बचाओ महापंचायत में बढ़ चढ़कर भाग लें ताकि ज्ञानहीन विधायक को जवाब ठीक से दिया जा सके। प्रो झा ने कहा सभी मिथिला मैथिली के संस्थाओं ने संकल्प लिया है कि जब तक विधायक मिथिलावासियों से अपने दिए बयान पर माफी नहीं मानेंगे तब तक पूरे बिस्फी के प्रमुख चौक चौराहा पर मिथिला अस्मिता बचाओ महापंचायत होता रहेगा और विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल जी का पर्दाफाश किया जाता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: