वाराणसी : नमो घाट से होगी 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की भव्य शुरुआत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 13 जून 2025

वाराणसी : नमो घाट से होगी 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की भव्य शुरुआत

  • गंगा किनारे गूंजेगा ‘योग करिए, निरोग रहिए’ का संदेश, प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पाएं 21 हजार तक के पुरस्कार

Namo-ghat-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस बार और भी व्यापक स्वरूप में मनाया जाएगा। इसका शुभारंभ 15 जून 2025 को नमो घाट से होगा। इसके साथ ही शहर के अन्य घाटों, स्वास्थ्य केंद्रों, पार्कों, ब्लॉकों और ग्राम पंचायत स्तर पर भी विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर जन-जागरूकता और प्रतिभा प्रोत्साहन हेतु विभिन्न योग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें सभी आयु वर्ग के नागरिक भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को उनके द्वारा प्रस्तुत निबंध, चित्र, स्लोगन या वीडियो मौलिक होने चाहिए। किसी प्रकार की नकल पाए जाने पर प्रविष्टि अमान्य कर दी जाएगी।


योग प्रतियोगिताएं और विषय

1. निबंध प्रतियोगिताः

विषय : योग का मेरे जीवन पर प्रभाव

योग का मानसिक रोगों पर प्रभाव

योग का वैज्ञानिक महत्व

एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग

(हिंदी में टाइप कर पोर्टल पर अपलोड करना होगा)


2. स्लोगन प्रतियोगिता :

स्लोगन हिंदी में हों, 2 से 4 पंक्तियों के बीच

टाइप कर पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य


3. चित्रकला प्रतियोगिता (पोस्टर)ः

हाथ से बना 70’56 सेमी. का पोस्टर

साफ-सुथरी फोटो खींचकर पोर्टल पर अपलोड करें


4. योगासन प्रतियोगिताः

अधिकतम 1 मिनट का योगासन वीडियो

स्वयं का प्रदर्शन दिखाते हुए वीडियो पोर्टल पर अपलोड करें

अंतिम तिथिः

16 जून 2025, शाम 5ः00 बजे तक

सभी प्रविष्टियाँ http://iyd2025.com पर अपलोड की जानी हैं।

पुरस्कार विवरण (राज्य स्तर पर चयनित विजेताओं हेतु)ः

प्रथम पुरस्कार : ₹21,000

द्वितीय पुरस्कार : ₹11,000

तृतीय पुरस्कार : ₹5,100

चतुर्थ पुरस्कार : ₹2,100

पंचम पुरस्कार : ₹1,100 


सभी प्रतियोगियों को मिलेगा राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर

प्रत्येक प्रविष्टि का मूल्यांकन एक विशेषज्ञ समिति द्वारा किया जाएगा। चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में भाग लेंगे और योग को जन-जन तक पहुँचाने का दूत बनेंगे।


योगमय वाराणसी की ओर बढ़ते कदम

क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सरोज शंकर राम ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लें और 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को एक जन-आंदोलन का स्वरूप दें।

कोई टिप्पणी नहीं: