- गंगा किनारे गूंजेगा ‘योग करिए, निरोग रहिए’ का संदेश, प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पाएं 21 हजार तक के पुरस्कार
योग प्रतियोगिताएं और विषय
1. निबंध प्रतियोगिताः
विषय : योग का मेरे जीवन पर प्रभाव
योग का मानसिक रोगों पर प्रभाव
योग का वैज्ञानिक महत्व
एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग
(हिंदी में टाइप कर पोर्टल पर अपलोड करना होगा)
2. स्लोगन प्रतियोगिता :
स्लोगन हिंदी में हों, 2 से 4 पंक्तियों के बीच
टाइप कर पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य
3. चित्रकला प्रतियोगिता (पोस्टर)ः
हाथ से बना 70’56 सेमी. का पोस्टर
साफ-सुथरी फोटो खींचकर पोर्टल पर अपलोड करें
4. योगासन प्रतियोगिताः
अधिकतम 1 मिनट का योगासन वीडियो
स्वयं का प्रदर्शन दिखाते हुए वीडियो पोर्टल पर अपलोड करें
अंतिम तिथिः
16 जून 2025, शाम 5ः00 बजे तक
सभी प्रविष्टियाँ http://iyd2025.com पर अपलोड की जानी हैं।
पुरस्कार विवरण (राज्य स्तर पर चयनित विजेताओं हेतु)ः
प्रथम पुरस्कार : ₹21,000
द्वितीय पुरस्कार : ₹11,000
तृतीय पुरस्कार : ₹5,100
चतुर्थ पुरस्कार : ₹2,100
पंचम पुरस्कार : ₹1,100
सभी प्रतियोगियों को मिलेगा राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर
प्रत्येक प्रविष्टि का मूल्यांकन एक विशेषज्ञ समिति द्वारा किया जाएगा। चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में भाग लेंगे और योग को जन-जन तक पहुँचाने का दूत बनेंगे।
योगमय वाराणसी की ओर बढ़ते कदम
क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सरोज शंकर राम ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लें और 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को एक जन-आंदोलन का स्वरूप दें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें