एस्टेट ने सूचना में कहा, “आज की तारीख में नज़ारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में एस्टेट ऑफ लेट राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति की कोई हिस्सेदारी नहीं है।” किसी दिवंगत व्यक्ति की कुल संपत्ति और देनदारियों को 'एस्टेट' कहा जाता है और वसीयत के अनुरूप इसके निष्पादक की भूमिका दी जाती है। भारत का ‘बिग बुल’ कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का अगस्त, 2022 में निधन हो गया था। उनके निधन के बाद रेखा झुनझुनवाला ही उनकी संपत्ति की निष्पादक हैं। राकेश झुनझुनवाला ने 2017-18 में नजारा टेक्नोलॉजीज में 180 करोड़ रुपये का निवेश किया था। बीएसई और एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला ने शुक्रवार को एनएसई पर नज़ारा टेक्नोलॉजीज के 14.23 लाख शेयर और बीएसई पर कंपनी के 13 लाख शेयर बेचे। शेयरों का निपटान 1,225.19 से 1,225.63 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे में किया गया, जिससे कुल लेनदेन मूल्य 333.76 करोड़ रुपये हो गया। सूत्रों के अनुसार, यह निकासी लगभग 770 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो कंपनी के लिए चार गुना रिटर्न में तब्दील हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें