सीहोर। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बुधनी, नर्मदापुरम के श्री शोभा ग्रुप में आगमन हुआ, पंडित श्री मिश्रा ने श्री शोभा रेजीडेंसी में भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित हुए और उन्होंने उनके पवित्र हाथो से बेलपत्र व शमी के पेड़ का पौधारोपण किया और स्थान को पवित्र बनाया, साथ ही पंडित प्रदीप मिश्रा ने श्री शोभा ग्रुप के बढ़ते व्यापार की प्रशंसा की कहा की श्री शोभा ग्रुप भारत के साथ साथ देश-विदेशों में भी अपनी छवि स्थापित कर रहा है, उन्होंने श्री शोभा ग्रुप की बहुत प्रशंसा की और कहा की आप निरंतर ऐसे ही विकास और तरक्की करते रहे, हम पंडित श्री मिश्रा से आग्रह करते है की वो पुन: हमारे यहाँ पधारे और नवनिर्मित होने वाले शिवा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा उनके ही हाथों से हो, पूरे नर्मदापुरम शहर की और से श्री शोभा ग्रुप ने पंडित श्री मिश्रा का आभार व्यक्त किया।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रेजीडेंसी का निर्माण किया जाएगा
श्री शोभा गु्रप के द्वारा बताया कि नर्मदापुरम में भगवान शिव का भव्य मंदिर कालोनी में बनाया जाएगा। अब तक कालोनी में बड़ी संख्या में घरों का निर्माण हो गया है। इसके अलावा गु्रप के द्वारा देश के कोने-कोने मुंबई, सोहगपुर और बुधनी आदि में भी ग्रुप के द्वारा भव्य कालोनियों का निर्माण किया जा रहा है। अब आगामी दिनों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें