- मोदी जी बिहार में आकर मजदूरों के पलायन के लिए श्रमिक ट्रेनों की घोषणा करते हैं, अगर उनमें दम है तो यही घोषणा गुजरात और महाराष्ट्र में कर के दिखाएं
प्रशांत किशोर ने बताया जन सुराज से किसे मिलेगा टिकट, बोले - स्वच्छ छवि के लोगों को टिकट देने का हर संभव प्रयास किया जाएगा, अगर फिर भी किसी गलत व्यक्ति को टिकट मिल भी जाए तो जनता से अपील है कि उसे वोट मत दीजिए
प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी बड़ा ऐलान किया और कहा कि जन सुराज पार्टी से स्वच्छ छवि वाले लोगों को ही टिकट मिले, इसके लिए जन सुराज हर संभव प्रयास करेगा। लेकिन जिस तरह हर प्रक्रिया में कोई न कोई खामी होती है, उसी तरह अगर जन सुराज से भी कोई गलत व्यक्ति टिकट पा जाता है तो प्रशांत किशोर जनता से उसे वोट न देने की अपील करते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि देश में UPSC बहुत लंबी और कठिन प्रक्रिया के माध्यम से लाखों बच्चों में से IAS, IPS का चयन करता है, लेकिन क्या संघ लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित सभी आईएएस, आईपीएस अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभा रहे हैं? जन सुराज का साफ मानना है कि सभी 243 सीटों पर स्वच्छ छवि वाले लोगों को चुनाव जीतना चाहिए, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों। जन सुराज का एक ही उद्देश्य है कि बिहार जीतना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें