- प्यार, पहचान और जेंडर बाइनरी से परे ज़िंदगी की अनकही कहानियों की दिखी झलक
इन ट्रांजिट का ट्रेलर इन नौ लोगों की ज़िंदगी की एक झलक देता है, जिन्होंने समाज के बनाए 'नॉर्मल' खाँचों से बाहर निकलकर अपनी पहचान को अपनाया है। ट्रेलर में अलग-अलग किरदारों की कहानियों को डायलॉग्स और विज़ुअल्स के ज़रिए खूबसूरती से दिखाया गया है, जैसे त्रिपुरा की एक युवा टीचर से लेकर बेंगलुरु के एक शास्त्रीय गायक और मुंबई के एक कॉर्पोरेट प्रोफेशनल तक, हर कहानी अपनी तरह से खास है। इन नौ लोगों की ज़िंदगी की कहानी बहुत ही दिल से जुड़ी हुई है। ये अपने आपको अपनाने की और सच्चाई के साथ जीने की हिम्मत दिखाते हैं। ये लोग ना सिर्फ अपनी भावनाओं से जूझते हैं, बल्कि समाज और निजी रिश्तों की चुनौतियों से भी टकराते हैं। इन ट्रांजिट के ज़रिए दर्शक पहचान, आज़ादी और अपनी जगह पाने की लड़ाई को करीब से महसूस कर पाएंगे। प्राइम वीडियो इंडिया के ओरिजिनल्स हेड निखिल माधोक ने कहा, “प्राइम वीडियो में हम ऐसी कहानियां दिखाने में विश्वास रखते हैं जो लोगों के दिलों पर असर छोड़ें। इन ट्रांजिट एक बहुत ही भावुक और असरदार डॉक्यूसरीज़ है, जो सीमाओं से परे जीए गए जीवन पर एक बहुत ही करीब और गहराई से देखने का मौका देती है।"उन्होंने आगे कहा, "देश के अलग-अलग कोनों से आए नौ खास लोगों की ज़ुबानी हम पहचान, प्यार और अपनेपन की उनकी अलग-अलग कहानियां देखते हैं। ज़ोया अख्तर और रीमा कागती के साथ काम करना हमेशा ही दिल से जुड़ा रहा है, और इस बार आयेशा सूद के डायरेक्शन में, टाइगर बेबी और प्राइम वीडियो मिलकर एक बार फिर दिल छू लेने वाली इंसानों से जुड़ी कहानियां लोगों तक ला रहे हैं।"
प्रोड्यूसर जोया अख्तर कहती हैं कि इन ट्रांजिट हमारे लिए एक खास सीरीज है। वह आगे कहती हैं, "टाइगर बेबी में हमारी कोशिश रहती है कि हम हर तरह की भारतीय कहानियां सुनाएं, खासकर उन आवाज़ों को जगह दें जिन्हें अब तक कम सुना गया है। प्राइम वीडियो जैसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर हमें भरोसा है कि ये कहानियां लोगों के बीच प्यार और ज़रूरी संवेदनाएं फैलाने का काम करेंगी।" प्रोड्यूसर रीमा कागती ने कहा, ‘इन ट्रांजिट’ के साथ हमारी कोशिश कुछ ऐसा बनाने की थी जो सच्चा हो और लंबे समय तक लोगों के दिलों में बना रहे।" वह आगे कहती हैं, “ये पहचान, अपनाए जाने और अपनी जगह तलाशने की ऐसी कहानियां हैं जो हर किसी से जुड़ती हैं। प्राइम वीडियो के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा और हमें उम्मीद है कि ये सीरीज़ 13 जून को रिलीज़ होने के बाद लोगों के सोचने का नजरिया बदलेगी।” ‘इन ट्रांजिट’ को डायरेक्ट करना मेरे लिए एक बेहद निजी और भावनात्मक अनुभव रहा है,” डायरेक्टर आयशा सूद ने कहा। वे आगे कहती हैं, “इस सीरीज़ के ज़रिए हमारी कोशिश है कि अलग-अलग तरह की कहानियां आपके घर तक पहुंचें और समाज में जो दीवारें बनी हैं, उन्हें तोड़ा जा सके। हमारे शानदार और हिम्मती किरदारों के ज़रिए दुनिया भर के लोग अपनी खुद की जद्दोजहद को इससे जोड़ पाएंगे, क्योंकि अपनी जगह तलाशने की ये लड़ाई सबकी है।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें