मुंबई : मिस वर्ल्ड 2025' की मेजबानी कर सचिन कुंभार ने किया मंत्रमुग्ध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 जून 2025

मुंबई : मिस वर्ल्ड 2025' की मेजबानी कर सचिन कुंभार ने किया मंत्रमुग्ध

Sachin-kumbhar
मुंबई (अनिल बेदाग) : लोकप्रिय भारतीय एंकर और होस्ट सचिन कुंभार, जो नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, टीओआई और अन्य जैसे शीर्ष ब्रांडों के साथ अपनी होस्टिंग एसोसिएशन के लिए जाने जाते हैं, अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर वैश्विक स्तर पर धूम मचा रहे हैं। इस आकर्षक और करिश्माई होस्ट को हाल ही में दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता 'मिस वर्ल्ड 2025' की मेजबानी के लिए चुना गया था, जहाँ उन्होंने अपनी जीवंत ऊर्जा और उत्साह से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने इसे होस्ट करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और उम्मीद के मुताबिक, उनके काम को दुनिया भर के लोगों से प्रशंसा मिली। यह ध्यान रखना चाहिए कि यह वही मंच है जिसने ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा और मानुषी छिल्लर जैसी लोकप्रिय प्रतिभाओं को भारत को दिया है और जिस तरह से सचिन अब वैश्विक स्तर पर सनसनी फैला रहे हैं, वह वाकई सनसनीखेज है। अनुभव के बारे में, उन्होंने बताया, "मैं बहुत आभारी हूँ कि उन्होंने मेरे हुनर ​​पर विश्वास किया और मुझे यह अवसर दिया। यह एक अद्भुत और अविश्वसनीय अनुभव रहा है।"

कोई टिप्पणी नहीं: