सीहोर : शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने शुरू किया संविधान सत्याग्रह अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 23 जून 2025

सीहोर : शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने शुरू किया संविधान सत्याग्रह अभियान

  • दलित बस्ती इंदिरा नगर में लगाई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौपाल, कोर्ट में अंबेडकर प्रतिमा नहीं लगाने देने को लेकर दिखा

Sehore-congress
सीहोर। दलित बस्तियों में शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने चौपाल लगाएगी और सामूहिक भोजन कार्यक्रम आयोजित करेगी। ग्वालियर उच्च न्यायालय के बाहर संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा नहीं लगाने देने  को लेकर कांग्रेस ने संविधान सत्याग्रह अभियान शुरू कर दिया है शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निशांत वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर में यह अभियान 23 जून से 25 जून तक लगातार चलाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निशांत वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को सत्याग्रह अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 2 इंदिरा नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने इंदिरा नगर के घर घर पहुंच कर ग्वालियर उच्च न्यायालय के बाहर संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा नहीं लगाने देने को लेकर चर्चा की गई। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और संविधान के प्रति नागरिकों को जागरूक किया गया। इंदिरा नगर के नागरिको ने कांग्रेस नेताओं को अनेक समस्याओं से अवगत कराया।


 खोखले दावे, नहीं मिल रहा जनता को लाभ 

शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निशांत वर्मा को नागरिकों ने बताया कि सड़कों का अभाव बना हुआ है नाली नहीं होने से घरों का गंदा पानी कच्ची सड़कों पर बह रहा है जिससे कीचड़ हो रहा है नियमित रूप से पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।नालो की साफ सफाई नहीं होने के कारण क्षेत्र में बारिश के मौसम में जल भराव की स्थिति बनी हुई है निचली बस्ती के घरों में पानी भरा रहा है। बिजली की कटौती भी की जा रही है स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं हजारों रुपए बिजली बिल के नाम पर वसूले जा रहे हैं। कई बार आवेदन करने के बाद भी वृद्ध अवस्था पेंशन विकलांग पेंशन नहीं दी जा रही है। पात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ नहीं दिया जा रहा है । विभिन्न योजनाओं के लाभ लेने के लिए नगर पालिका के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे यह प्रतीत होता है कि भाजपा खोखले दावे कर रही है हकीकत जमीन पर कुछ और ही दिखाई दे रही है। शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निशांत वर्मा ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर संविधान सत्याग्रह अभियान के तहत दलित बस्तियों में परिचर्चा की जा रही है जिसमें अनेक समस्याएं सामने आ रही है वर्तमान भाजपा सरकार और शासन के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। 


 आज वार्ड 11 में होगा कार्यक्रम

 मंगलवार 24 जून को वार्ड नंबर 11 दलित बस्ती में पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ के द्वारा भोज कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें समरसता एकता और संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के बताए हुए मार्ग पर चलकर सब मिलकर एक साथ बैठकर भोजन करेंगे। इंदिरा नगर में आयोजित संविधान सत्याग्रह कार्यक्रम के दौरान जिला संगठन प्रभारी राजाराम बड़े भाई, रमेश गुप्ता, प्रीतम दयाल चौरसिया, सुनील दुबे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष पवन राठौर, भगत तोमर, म.प्र युवा कांग्रेस सचिव हर्षदीप राठौर, तारा यादव, कमलेश चांडक, धीरज देशमुख, मटरू भाई आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: