- बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता में एमजी क्लब ने पुलिस बाइज को 4-0 से हराया

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर मध्यप्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग के पिताश्री स्वर्गीय कैलाश सारंग की स्मृति में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के द्वारा जिला फुटबाल एसोसिएशन के सहयोग से गत दिनों बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके चौथे दिन चार मैच खेले गए। इसमें पहला मुकाबला एमजी क्लब-पुलिस बाइज के मध्य खेला गया। इस एक तरफा मुकाबले में एमजी क्लब ने शानदार 4 गोल किए। जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि खिलाड़ियों को मंच देने के उद्देश्य से खेल मंत्री श्री सारंग ने चर्च मैदान में अपने पिता श्री की याद में बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता का निर्णय लिया था। गुरुवार को इस मौके पर वरिष्ठ खिलाड़ी अता उल्लाखान और मनोज दीक्षित मामा ने खिलाड़ियों उत्साहवर्धन किया। आज खेले गए चार मैच में पहला मैच एमजी क्लब ने चार गोल से पुलिस बाइज को हराया। इस मैच में एमजी क्लब की ओर से सूर्यांश-अर्थव ने 2-2 गोल किए। वहीं एक अन्य मुकाबला सीहोर क्लब और आवासीय के मध्य खेला गया था। जिसमें सीहोर क्लब ने जीत हासिल की। इसमें सीहोर क्लब की ओर से राजवीर-कुशल ने 1-1 गोल किया। तीसर मुकाबला डीएसवायडब्ल्यू और मिलन स्पोर्ट्स के मध्य 1-0 पर रहा। इसमें डीएसवायडब्ल्यू की ओर से राजनाथ ने एक गोल किया।
आज ट्रायल होगी
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि आगामी दिनों में चर्च मैदान पर होने वाली अंडर-17 प्रतियोगिता के लिए इस वर्ग के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। जो भी इच्छुक खिलाड़ी है वह अपना जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड और फोटो लेकर मैदान पर कोच विपिन पवार, मनोज अहिरवार और मधु राधव से संपर्क कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें