- आर्थव ने लगातार तीन गोल, सीहोर बाइज ने सीहोर क्लब 4-0 से हराया
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शाम को खेले गए एक तरफा मुकाबले में स्ट्राइकर आर्थव ने लगातार तीन गोल किए, वहीं एक गोल अराफात ने किया। जिसके कारण सीहोर बाइज ने सीहोर क्लब को 4-0 से हराया। इसके अलावा एक अन्य मुकाबला आवासीय-डीएसवायडब्ल्यू के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में आवासीय ने डीएसवायडब्ल्यू को 3-0 से हराया। वहीं एक अन्य मुकाबला आरएसआई-पुलिस बाइज के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में आरएसआई ने पुलिस बाइज को 2-0 से हराया। इस मैच में आरएसआई की ओर से काव्यांश ने दो गोल किए थे। वहीं अंतिम मैच एमजी क्लब और मिलन स्पोर्ट्स के मध्य खेला गया। दोनों ही टीम मैच के अंतिम समय तक 2-2 के गोल की बराबरी पर रही। इस मैच में एमजी क्लब की ओर से शिवा ने दो गोल किए। इधर मिलन स्पोर्ट्स की ओर से अग्रिम ने दो गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर लाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें