सीहोर : वरिष्ठ पत्रकार एआर शेख मुंशी के परिजन लौटे हज से, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय ने किया स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 जून 2025

सीहोर : वरिष्ठ पत्रकार एआर शेख मुंशी के परिजन लौटे हज से, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय ने किया स्वागत

Sehore-journalist
सीहोर। हज की यात्रा से हज यात्रियों के लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है। शहर के वरिष्ठ पत्रकार एआर शेख मुंशी के परिजन गत पांच मई को हज यात्रा पर गए, जिसमें उनकी भाभी अकीदा शेख और भतीजे परवेज शेख को घर वापसी कर चुके हैं। हज यात्रा से लौटे हाजियों के चेहरों पर सुकून और खुशी की झलक है। हज यात्रा ने उन्हें न केवल आध्यात्मिक रूप से सशक्त किया, बल्कि उनके दिलों में एक नई सुकून और शांति का संचार किया। इस मौके पर लौटे हज यात्रियों ने बताया कि हज यात्रा उनके जीवन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण और आध्यात्मिक अनुभव रहा। मक्का और मदीना की पवित्र भूमि पर कदम रखते ही एक अनूठी शांति का अहसास हुआ। साथ ही यात्रा के दौरान होने वाले खर्च, यात्रा की चुनौतियों और यादगार लम्हों को उन्होंने साझा किया और कहा कि हज का यह सफर सुकून भरा रहा। इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्री शेख ने बताया कि करीब 45 दिनों की यात्रा से लौटे हमारे परिजनों में हमारी भाभी अकीदा शेख  सेवानिवृत्त शिक्षिका है और करीब तीन बार हज यात्रा कर चुकी है, वहीं हमारे भतीजे परवेज शेख एक निजी फाइनेंस कंपनी में प्रबंधक के रूप में कार्यरत है और दो बार हज यात्रा कर चुके है। शुक्रवार को उनके हज से लौटने पर शहर के पावर हाउस चौराहे पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय सहित बड़ी संख्या में उनके परिजनों और क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: