65 वर्षीय वेट लिफ्टिर श्री पाराशर ने बताया कि उन्होंने सूरत में आयोजित इस प्रतियोगिता में 132 किलोग्राम उठाकर पदक हासिल किया है। विगत वर्ष उनके द्वारा ग्रीस में आयोजित इंटरनेशनल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 148 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड हासिल किया था, अब सितंबर में अमेरिका में होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप की तैयारियां करेंगे। उन्होंने बताया कि मात्र 13 साल की उम्र से ही वेट लिफ्टिंग कर रहे है, वेट लिफ्टिंग करना मेरा जुनून है। यहीं कारण है कि उन्होंने 63 साल की उम्र में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में होने वाली न्यूजीलैंड में मास्टर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए बिलकिसगंज स्थित अपने जिम में हर रोज आठ से 10 घंटे कर रहे है। उन्होंने बताया वह वर्ष 1978 से 1982 तक लगातार पांच बार स्टेट चैम्पियन रहे हैं और उनकी कोचिंग सेंटर में आधा दर्जन से अधिक वेट लिफ्टिरों ने नेशनल और खेलों इंडिया आदि में मैडल हासिल किए हैं। जानकारी के अनुसार गत दिनों 63 वर्षीय वेटलिफ्टर मोहन पाराशर का 5वीं नेशनल मास्टर गेम्स 2023 उत्तरप्रदेश के वाराणसी में गोल्ड हासिल किया था, अब तक इंटर नेशनल स्तर पर करीब पांच गोल्ड के अलावा अब तक 100 से अधिक पदक प्राप्त करने वाले श्री पाराशर ने कहाकि वह चाहते हैं कि खिलाड़ियों को मंच मिले, अच्छा स्वास्थ्य मिले। खिलाड़ियों को इंस्पायर करने के लिए ही वे खेल से जुड़े हैं। उनकी कोचिंग में इस वक्त करीब 60 से ज्यादा वेटलिफ्टर्स ने क्षेत्र का नाम देश-प्रदेश में रोशन किया। इनसे कोचिंग लेने वाले कई खिलाड़ियों ने खूब कमाल भी दिखाया। श्री पाराशर ने बताया कि वह दिन में 6 घंटे तक प्रैक्टिस करते हैं। खिलाड़ियों को 2 शिफ्ट में कोचिंग देते हैं। बता दें, पाराशर ने सितंबर 2021 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में आयोजित कॉमनवेल्थ मास्टर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के पहले दिन ही गोल्ड मेडल जीता था।
सीहोर। कामनवेल्थ, वर्ल्ड चैम्पियनशिप, एशियन चैम्पियनशिप के अलावा अन्य प्रतियोगिता में लगातार गोल्ड हासिल करने वाले 65 वर्षीय मोहन पाराशर ने गुजरात के सूरत में चौथी मास्टर्स वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल हासिल किया। मात्र 13 साल की उम्र में जिला स्तर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक गोल्ड हासिल करने वाले 65 वर्षीय वेट लिफ्टिर मोहन पाराशर ने ग्राम बिलकिसगंज का नाम विश्व पटल में रोशन किया है। आज भी युवाओं जैसा शानदार प्रदर्शन करने वाले पाराशर गुरुवार को सूरत में होने वाली राष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता लिए गत पांच जून को रवाना हुए थे और सूरत में जारी तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन ही गोल्ड हासिल किया। प्रतियोगिता के लिए 65 से 69 आयु वर्ग में एवं 88 किलो ग्राम भार वर्ग में मध्यप्रदेश को पदक दिलाया है। उम्र के इस पड़ाव में एक मिसाल पेश करने 65 वर्षीय मोहन पाराशर की कामयाबी पर खेल संगठनों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने भी उन्हें बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें