शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के चलते बृहस्पतिवार को निवेशकों की संपत्ति 5.98 लाख करोड़ रुपये घट गई। बीएसई सेंसेक्स में एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच कमजोर वैश्विक बाजार रुझानों के अनुरूप प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 823.16 अंक यानी एक प्रतिशत गिरकर 81,691.98 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 991.98 अंक यानी 1.20 प्रतिशत गिरकर 81,523.16 अंक पर आ गय था। इस गिरावट से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,98,759.27 करोड़ रुपये घटकर 4,49,58,383.92 करोड़ रुपये (5,260 अरब डॉलर) रह गया। बीएसई पर 2,729 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 1,282 शेयरों में तेजी आई और 140 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.52 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में 1.38 प्रतिशत की गिरावट आई।
गुरुवार, 12 जून 2025
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट से निवेशकों को 5.98 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें