मुंबई : साउथ इंडिया के सुपरस्टार धनुष का नया अवतार दिखाएगी फिल्म तेरे इश्क़ में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 7 जून 2025

मुंबई : साउथ इंडिया के सुपरस्टार धनुष का नया अवतार दिखाएगी फिल्म तेरे इश्क़ में

Supar-star-dhanush
मुंबई (अनिल बेदाग) : साउथ इंडिया के सुपरस्टार धनुष को एक बिल्कुल नए अवतार में देखा गया है। भारतीय वायुसेना की एक शानदार वर्दी पहने, छोटे बाल और स्टीली मूंछों के साथ। उनके पहले के मस्तमौला, कॉलेज बॉय वाले लुक के बिल्कुल विपरीत, यह ट्रांसफॉर्मेशन उनके किरदार के एक गंभीर और गहरे पड़ाव की ओर इशारा करता है, जिसने सोशल मीडिया पर पहले ही जबरदस्त उत्साह जगा दिया है। रांझणा से धनुष की हिंदी फिल्म यात्रा शुरू होने और ब्लॉकबस्टर की छाप छोड़ने के लगभग 12 साल बाद, यह एक पूर्ण-चक्र क्षण है, वहीं अब यह 4 बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता एक बार फिर निर्देशक आनंद एल राय के साथ जुड़ रहे हैं एक और भावनात्मक महाकाव्य के लिए। यह जोड़ी, जिसका पहला सहयोग एक कल्ट क्लासिक बन गया था, वहीं अब वे उसी सच्ची और ज़मीनी दुनिया में लौट रहे हैं, एक और पैन इंडिया थिएटर अनुभव के लिए वादा करते हुए एक ऐसी कहानी जो संवेदनशीलता, इंटेंसिटी और सिनेमा की ऊँचाइयों का मेल होगी। जहाँ फ़िल्म की कहानी को लेकर अब तक चुप्पी बरकरार है, अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि यह धनुष का अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण हिन्दी किरदार हो सकता है। एक ऐसा प्रदर्शन जो उनकी अभिनय क्षमता और भावनात्मक गहराई को नए स्तर तक ले जाएगा। उनकी वर्दी में दमदार मौजूदगी पहले से ही यह संकेत दे रही है कि यह भूमिका उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बन सकती है। गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रस्तुत करते हैं तेरे इश्क़ में, जिसे आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा ने प्रोड्यूस किया है, साथ में भूषण कुमार और कृष्ण कुमार। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित इस फ़िल्म में दिग्गज ए.आर. रहमान ने संगीत दिया है और इसमें धनुष और कृति सनोन मुख्य भूमिका में हैं। यह फ़िल्म 28 नवम्बर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

कोई टिप्पणी नहीं: