सीहोर : मध्य प्रदेश फेडरेशन ऑफ टेंट हाउस संगठन का समारोह का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 30 जून 2025

सीहोर : मध्य प्रदेश फेडरेशन ऑफ टेंट हाउस संगठन का समारोह का आयोजन

  • लगातार 50 सालों से सेवा देने वाले सुरजीत सिंह का किया सम्मान

Tent-house-sehore
सीहोर। मध्यप्रदेश फेडरेशन आफ टेंट हाउस संगठन का प्रदेश स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर संगठन के द्वारा लगातार 50 साल तक इस क्षेत्र में सेवा देने वाले शहर के एक टेंट हाउस संचालक  सुरजीत सिंह का सम्मान किया। इस संबंध में जिला टेंट हाउस संगठन के अध्यक्ष मनोज कन्नोजिया ने बताया कि समारोह के दौरान अनेक विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश टेंट हाउस संगठन के अध्यक्ष परमजीत सिंह खनूजा एवं सचिव संजय जैन द्वारा सीहोर जिले सुरजीत सिंह का सम्मान मध्य प्रदेश टेंट हाउस संगठन द्वारा किया गया। समारोह में राजू सरदार राजू पंजाबी सुनील गुप्ता मुकेश चौरसिया शैलेश राठी जितेन कुशवाहा रामचंद्र पटेल चैन सिंह कुशवाहा नंदकिशोर चांदनी एवं समस्त टेंट हाउस लाइट डेकोरेशन इस अवसर पर सुरजीत भाई को बधाई दी यह सम्मान टेंट व्यवसाय में 50 साल पूर्ण होने पर किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: