मुंबई : 'पिचर्स' के 10 साल: TVF की शहरी कहानियों की शुरुआत का बड़ा पड़ाव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 3 जून 2025

मुंबई : 'पिचर्स' के 10 साल: TVF की शहरी कहानियों की शुरुआत का बड़ा पड़ाव

  • टीवीएफ सालों से शहरी कहानियों पर बेस्ड कुछ बेहतरीन कंटेंट बनाता आ रहा है, जिनमें पिचर्स और परमानेन्ट रूममेट्स जैसे शोज़ शामिल हैं।

The-viral-fever-ten-years
मुंबई (रजनीश के झा)। TVF (द वायरल फीवर) ने हमेशा ऐसे शोज़ बनाए हैं जो सीधे दिल से जुड़ते हैं, और दर्शकों को अपने ही जैसे लगते हैं। इन्हीं शोज़ में से एक सबसे ज़्यादा पसंद किया गया शो है पिचर्स, जिसने आते ही जबरदस्त तारीफ़ें बटोरी थीं। TVF ने अलग-अलग कहानियों और जॉनर को एक्सप्लोर किया है, लेकिन पिचर्स के ज़रिए उन्होंने स्टार्टअप कल्चर और यंग एंटरप्रेन्योर्स के सपनों को बड़े ही रियल तरीके से दिखाया। ये एक ऐसा शो है जिसने न सिर्फ एंटरटेन किया बल्कि एक पूरी पीढ़ी को इंस्पायर भी किया। अब जब ये आइकॉनिक सीरीज़ अपने 10 साल पूरे कर चुकी है, तो ये मौका है इसे फिर से याद करने का।


TVF पिचर्स की कहानी चार दोस्तों नवीन, जीतू, योगी और मंडल की है, जो अपनी रोज़मर्रा की नीरस नौकरियों से थक चुके हैं और अपनी ज़िंदगी में कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं। ये जल्दी ही अपनी नौकरियां छोड़ देते हैं और अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने की राह पर निकल पड़ते हैं। ये शो अपने रियलिस्टिक तरीके से कहानी बताने और दिल छू लेने वाली स्टोरीटेलिंग के लिए दर्शकों में बहुत पसंद किया गया है। TVF अपनी कई लोकप्रिय शोज़ के लिए जाना जाता है, लेकिन करीब दस साल पहले उन्होंने पिचर्स, पर्मानेंट रूममेट्स, ट्रिपलिंग और कोटा फैक्ट्री जैसे ग्राउंडब्रेकिंग शहरी कहानियां बनाई थीं। अब जब उनका ध्यान ग्रामीण कहानियों और कई अन्य शैलियों पर है, तब भी उनका पुराना कंटेंट जो शहरी सेटिंग में था, भारतीय डिजिटल स्टोरीटेलिंग में सबसे बेहतरीन माना जाता है। और पिचर्स इसका एक बेहतरीन उदाहरण है। TVF पिचर्स के 10 साल पूरे होने पर, इसके क्रिएटर्स ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें इस शो की सफर का जश्न मनाया गया। साथ ही उन्होंने वीडियो के साथ एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा, जो पिचर्स की विरासत को याद करता है। “दस साल पहले, हमने चार यारों की कहानी बताई जो अपने क्रेजी ड्रीम के पीछे भाग रहे थे। और आप सबने उसे अपनी कहानी बना लिया।

ये लाइनें अब ज़िंदगी का रास्ता दिखाती हैं।

ये एपिसोड्स बार-बार देखने वाली बात बन गए।

स्टार्टअप उम्मीद और मेहनत का निशान बन गया।


चीयर्स है आप सबको, हम सबको, और उन सारे पागल ख्वाबों को जिन पर हम अब भी यकीन रखते हैं।" TVF पिचर्स में नवीन कस्तूरिया, अरुणाभ कुमार, जितेंद्र कुमार, और अभय महाजन के साथ मानवी गगरू और रिद्धि डोगरा भी हैं। ये शो स्टार्टअप वाली कहानी है, पर साथ ही बहुत मज़ेदार भी है। इसमें कई जबरदस्त कैरेक्टर और ऐसे डायलॉग्स हैं जो आज भी लोगों को याद हैं और खूब पसंद किए जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: