- टीवीएफ सालों से शहरी कहानियों पर बेस्ड कुछ बेहतरीन कंटेंट बनाता आ रहा है, जिनमें पिचर्स और परमानेन्ट रूममेट्स जैसे शोज़ शामिल हैं।
TVF पिचर्स की कहानी चार दोस्तों नवीन, जीतू, योगी और मंडल की है, जो अपनी रोज़मर्रा की नीरस नौकरियों से थक चुके हैं और अपनी ज़िंदगी में कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं। ये जल्दी ही अपनी नौकरियां छोड़ देते हैं और अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने की राह पर निकल पड़ते हैं। ये शो अपने रियलिस्टिक तरीके से कहानी बताने और दिल छू लेने वाली स्टोरीटेलिंग के लिए दर्शकों में बहुत पसंद किया गया है। TVF अपनी कई लोकप्रिय शोज़ के लिए जाना जाता है, लेकिन करीब दस साल पहले उन्होंने पिचर्स, पर्मानेंट रूममेट्स, ट्रिपलिंग और कोटा फैक्ट्री जैसे ग्राउंडब्रेकिंग शहरी कहानियां बनाई थीं। अब जब उनका ध्यान ग्रामीण कहानियों और कई अन्य शैलियों पर है, तब भी उनका पुराना कंटेंट जो शहरी सेटिंग में था, भारतीय डिजिटल स्टोरीटेलिंग में सबसे बेहतरीन माना जाता है। और पिचर्स इसका एक बेहतरीन उदाहरण है। TVF पिचर्स के 10 साल पूरे होने पर, इसके क्रिएटर्स ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें इस शो की सफर का जश्न मनाया गया। साथ ही उन्होंने वीडियो के साथ एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा, जो पिचर्स की विरासत को याद करता है। “दस साल पहले, हमने चार यारों की कहानी बताई जो अपने क्रेजी ड्रीम के पीछे भाग रहे थे। और आप सबने उसे अपनी कहानी बना लिया।
ये लाइनें अब ज़िंदगी का रास्ता दिखाती हैं।
ये एपिसोड्स बार-बार देखने वाली बात बन गए।
स्टार्टअप उम्मीद और मेहनत का निशान बन गया।
चीयर्स है आप सबको, हम सबको, और उन सारे पागल ख्वाबों को जिन पर हम अब भी यकीन रखते हैं।" TVF पिचर्स में नवीन कस्तूरिया, अरुणाभ कुमार, जितेंद्र कुमार, और अभय महाजन के साथ मानवी गगरू और रिद्धि डोगरा भी हैं। ये शो स्टार्टअप वाली कहानी है, पर साथ ही बहुत मज़ेदार भी है। इसमें कई जबरदस्त कैरेक्टर और ऐसे डायलॉग्स हैं जो आज भी लोगों को याद हैं और खूब पसंद किए जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें