मुंबई : भारत के जीरो-शुगर बाज़ार में धमाकेदार एंट्री: थम्स अप एक्सफोर्स बना नया लीडर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 21 जून 2025

मुंबई : भारत के जीरो-शुगर बाज़ार में धमाकेदार एंट्री: थम्स अप एक्सफोर्स बना नया लीडर

Thumbs-up-zero-suger
मुंबई (अनिल बेदाग): भारत के आइकॉनिक ब्रांड थम्स अप का नया अवतार — थम्स अप एक्सफोर्स — जीरो-शुगर ड्रिंक्स की दुनिया में तहलका मचा रहा है। युवाओं के लिए खास तौर पर तैयार किया गया यह शुगर-फ्री ड्रिंक लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में था। एक लाख से ज्यादा प्री-बुकिंग और मार्च में लॉन्च के बाद 25 लाख से ज्यादा यूनिट केस की रिकॉर्ड बिक्री के साथ, थम्स अप एक्सफोर्स अब भारत की डाइट और लाइट बेवरेज कैटेगरी में नंबर वन ब्रांड बन गया है। पचास साल बाद भी थम्स अप का जोश कम नहीं हुआ है। एक्सफोर्स उन लोगों के लिए है जो अपने नियम खुद बनाते हैं, जोखिम उठाने से नहीं डरते और हर दिन खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं। इसका बोल्ड स्वाद, ज़बरदस्त फिज़ और "ऑल थंडर" वाला जोश, वो सब कुछ देता है जो थम्स अप को खास बनाता है — अब बिना शुगर और बिना कैलोरी के।


लेकिन एक्सफोर्स सिर्फ एक ड्रिंक नहीं, एक स्टाइल स्टेटमेंट भी है। इसकी मॉडर्न, स्टाइलिश पैकेजिंग इसे “थंडर इन ए कैन” बनाती है। ये उन लोगों के लिए है जो ज़िंदगी को पूरी ऊर्जा और जुनून के साथ जीते हैं — बिना किसी समझौते के। कोका-कोला इंडिया और साउथवेस्ट एशिया की कैटेगरी हेड – स्पार्कलिंग फ्लेवर्स, सुमेली चटर्जी ने कहा, “थम्स अप एक्सफोर्स के साथ हमारा मकसद है बदलते यूथ ट्रेंड्स को समझना। आज की युवा पीढ़ी बिना समझौता किए असली और बोल्ड अनुभव चाहती है। इसी सोच के साथ हम थम्स अप की विरासत को एक नए मुकाम पर ले जा रहे हैं और जीरो-शुगर कैटेगरी में मजबूती से कदम रख रहे हैं।” मार्केट में उतरने के बाद से एक्सफोर्स तेजी से भारत के सबसे बड़े डाइट और लाइट ड्रिंक बनने की ओर बढ़ रहा है। यह इस बात का सबूत है कि ब्रांड अपने उपभोक्ताओं की पसंद को समझता है, और उन्हें ऐसा अनुभव देता है जो न सिर्फ ताज़गी से भरपूर है, बल्कि हर घूंट में जोश भी भर देता है। तो अब तैयार हो जाइए — एक कैन खोलिए और थम्स अप एक्सफोर्स के साथ पिएं बोल्डनेस का असली स्वाद। पूरा थंडर, कोई समझौता नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं: