तिब्ब्त के पंचेन लामा ने शी चिनफिंग से मुलाकात की, कम्युनिस्ट पार्टी के प्रति निष्ठा जतायी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 7 जून 2025

तिब्ब्त के पंचेन लामा ने शी चिनफिंग से मुलाकात की, कम्युनिस्ट पार्टी के प्रति निष्ठा जतायी

Tibbet-lama-in-china
तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लाम के बाद दूसरे सबसे महत्वपूर्ण बौद्ध भिक्षु पंचेन लामा ने शुक्रवार को यहां चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा का संकल्प लिया। शी ने पंचेन लामा से तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में जातीय एकता और धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थिरता, विकास और प्रगति के लिए अधिक से अधिक योगदान देने को कहा। हांगकांग स्थित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की खबर के अनुसार शी ने उनसे “धर्म के चीनीकरण” को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास करने को भी कहा। 


वर्ष 2012 में सत्ता में आने के बाद से शी देश में बौद्ध धर्म और इस्लाम सहित सभी धर्मों के “चीनीकरण” का आह्वान कर रहे हैं, ताकि उन्हें सीपीसी के मार्गदर्शन में काम करने के लिए पुनर्निर्देशित किया जा सके। पैंत्तीस वर्षीय पंचेन लामा को चीन ने 1995 में पांच वर्ष की आयु में गेधुन चोएक्यी न्यिमा को हटाने के बाद नियुक्त किया था। न्यिमा को दलाई लामा ने 11वें पंचेन लामा के रूप में नियुक्त किया था। दलाई लामा का अगले माह 90वां जन्मदिन है और इससे पहले शी ने पंचेन लामा से मुलाकात की। इससे पहले, दलाई लामा ने संकेत दिया था कि वह उत्तराधिकारी चुनने के लिए अपनी पसंदीदा विधि का खुलासा कर सकते हैं। चीन कहता रहा है कि दलाई लामा के किसी भी उत्तराधिकारी को उसका आधिकारिक समर्थन प्राप्त होना चाहिए। अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास तिब्बती शहर शिगात्से में रहने वाले पंचेन लामा को कथित तौर पर चीन द्वारा दलाई लामा का उत्तराधिकारी बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है। दलाई लामा धर्मशाला में निर्वासन में रह रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: