मधुबनी : जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ जिले में वृक्षारोपण कार्य का किया समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 10 जून 2025

मधुबनी : जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ जिले में वृक्षारोपण कार्य का किया समीक्षा

Tree-planting-inspaction-madhubani
मधुबनी, 10 जून (रजनीश के झा)। जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने  वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम जीविका सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में  बैठक  कर जिले में चल रहे वृक्षारोपण कार्यों का विस्तृत समीक्षा किया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा अब तक किए गए वृक्षारोपण के कार्यों, लक्ष्यों की प्राप्ति और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण अभियान को जनभागीदारी से जोड़ते हुए इसे और तेज गति से क्रियान्वित किया जाए।  उन्होंने स्कूलों, खेल मैदानों,नदियों के किनारे, सार्वजनिक स्थलों और सड़कों के किनारे हरियाली बढ़ाने पर विशेष बल दिया।उन्होंने कहा कि  जीविका और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों और मनरेगा योजना के तहत वृक्षारोपण का कार्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।।  उन्होंने कहा कि पौध रोपण के साथ साथ  पौधों के रखरखाव और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।  जिलाधिकारी ने कहा कि कहा कि वृक्षारोपण केवल एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सभी को सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आम नागरिकों से भी अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी विभाग  समन्वय बनाकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण विषय पर अब प्रत्येक 15,दिनों पर समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह,निर्देशक डीआरडीए,डीपीआरओ परिमल कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला उद्यान पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: