अमेरिका को पाकिस्तान और भारत के साथ रिश्ते बनाए रखने होंगे : अमेरिकी जनरल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 जून 2025

अमेरिका को पाकिस्तान और भारत के साथ रिश्ते बनाए रखने होंगे : अमेरिकी जनरल

  • अमेरिका के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने कहा है कि वाशिंगटन को भारत और पाकिस्तान, दोनों के साथ संबंध बनाए रखने होंगे। 

Usa-relation-with-indo-pak
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में कोई “बाइनरी स्विच” नहीं हो सकता, जिसमें वाशिंगटन के अगर नयी दिल्ली के साथ संबंध हैं, तो वह इस्लामाबाद से रिश्ता नहीं रख सकता। अमेरिकी केंद्रीय कमान (सेंटकॉम) के कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला ने मंगलवार को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की सशस्त्र सेवा समिति के समक्ष “अमेरिकी सैन्य स्थिति एवं राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियां अफ्रीकॉम+सेंटकॉम” विषय पर पूर्ण सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। कुरिल्ला ने कहा, “हमें पाकिस्तान और भारत, दोनों के साथ संबंध बनाए रखने होंगे। मैं नहीं मानता कि यह कोई “बाइनरी स्विच” है कि अगर हम भारत के साथ संबंध रखते हैं, तो हम पाकिस्तान के साथ रिश्ते नहीं रख सकते। हमें संबंधों की सकारात्मकता समझने के लिए इसके गुण-दोष पर गौर करना चाहिए।” 


उन्होंने कहा, “आईएसआईएस खुरासान (आईएसआईएस-के) शायद वैश्विक स्तर पर अमेरिका सहित अन्य देशों के खिलाफ साजिश रचने वाले सबसे सक्रिय संगठनों में से एक है। तालिबान आईएसआईएस-के के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है-दोनों एक-दूसरे से नफरत करते हैं और उसने इनमें से कइयों को अफगान-पाकिस्तान सीमा पर स्थित कबायली इलाकों की तरफ धकेल दिया है।” कुरिल्ला ने कहा, “पाकिस्तान के साथ अभूतपूर्व साझेदारी के जरिये उन्होंने आईएसआईएस-के के खिलाफ कार्रवाई की है और उसके दर्जनों सदस्यों को मार गिराया है। खुफिया जानकारी साझा करने के लिए हमारे साथ अपने संबंधों के माध्यम से उन्होंने आईएसआईएस-के के कम से कम पांच शीर्ष कमांडर को पकड़ने में सफलता हासिल की है।” कुरिल्ला ने कहा कि उन्होंने आईएसआईएस-के आतंकवादी मोहम्मद शरीफुल्लाह, जिसे ‘जफर’ के नाम से भी जाना जाता है, को 26 अगस्त 2021 को काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एबी गेट के पास हुए बम विस्फोट में उसकी भूमिका के लिए आरोपों का सामना करने के वास्ते प्रत्यर्पित किया। इस हमले में अमेरिकी सेना के 13 सदस्य और लगभग 160 नागरिक मारे गए थे। कुरिल्ला के मुताबिक, शरीफुल्लाह वह पहला व्यक्ति था, जिसके बारे में पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने फोन करके कहा था कि “मैंने उसे पकड़ लिया है। मैं उसे अमेरिका को सौंपने को तैयार हूं। कृपया रक्षा मंत्री और राष्ट्रपति को सूचित करें।” उन्होंने कहा, “इसलिए हम देख रहे हैं कि पाकिस्तान हमारी तरफ से उपलब्ध कराई जा रही सीमित खुफिया जानकारी के आधार पर, अपने साधनों का इस्तेमाल करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और हम आईएसआईएस-के पर इसका प्रभाव देख रहे हैं।”

कोई टिप्पणी नहीं: