मधुबनी : लोकतंत्र और प्रकृति के प्रति हमारी साझा जवाबदेही : जिला निर्वाचन पदाधिकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 जून 2025

मधुबनी : लोकतंत्र और प्रकृति के प्रति हमारी साझा जवाबदेही : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

World-enviorament-day-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिवगंगा बालिका विद्यालय,मधुबनी स्थित मतदान केंद्र पर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।गौरतलब हो कि जिले में 3 से 5 जून 2025 तक चल रहे तीन दिवसीय विशेष SVEEP कार्यक्रमों के अंतर्गत, आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण को एक साथ जोड़ते हुए कई गतिविधियां आयोजित की गई। आईसीडीएस,जीविका एवं शिक्षा विभाग के द्वारा जिले में पौधरोपण अभियान के साथ साथ मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई।जिलाधिकारी आनंद शर्मा एवं वरीयअधिकारियों ने शिव गंगा विद्यालय स्थित।मतदान केंद्र पर पौधरोपण भी किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित मतदाताओं को मतदाता जागरूकता एवं पर्यावरण शपथ भी दिलवाई। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र एवं प्रकृति दोनों के प्रति हमारी सामूहिक जवाबदेही है।उन्होंने कहा कि हमें अपने वोट के महत्व को समझना होगा,साथ ही पर्यावरण के महत्व को भी। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कर ग्रीन इलेक्शन का संदेश दिया गया है।जिलाधिकारी ने कहा कि तीन दिवसीय स्वीप कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन पंजीकरण,voter portal और ऐप्स के ज़रिए पंजीकरण, निर्वाचन साक्षरता क्लब, और मतदाता संवाद के ज़रिए योग्य नागरिकों को मतदाता सूची से जोड़ा जा रहा है, ताकि चुनाव प्रक्रिया को और अधिक समावेशी और सशक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर डीपीआरओ सह स्वीप नोडल पदाधिकारी परिमल कुमार,डीपीओ आईसीडीएस ललिता कुमारी,सीडीपीओ रहिका,सहित आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिका, सेविका,सहायिका आदि उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं: