सभी अतिथियों ने विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ मिलकर पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ योगाभ्यास किया। मुख्य अतिथि श्री राठौर ने योग अनप्लग्ड की संकल्पना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं को योग को अधिक प्रासंगिक, सुलभ एवं दैनिक जीवन का स्वाभाविक हिस्सा बनाने हेतु प्रोत्साहित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि देश के विद्यार्थियों एवं युवाओं की बड़े स्तर पर सहभागिता सुनिश्चित कर घर-घर तक योग का प्रचार-प्रसार करना समय की आवश्यकता है। कन्या शिक्षा परिसर एवं सूर्या फाउंडेशन द्वारा बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं भविष्य में हरसंभव सहयोग देने की इच्छा व्यक्त की। कार्यक्रम में योग शिक्षिका पूजा मांझी ने विभिन्न योग मुद्राओं का प्रदर्शन कर योग के लाभों की विस्तृत जानकारी दी। अंत में प्राचार्या श्रीमती मीना शिवदासानी द्वारा धन्यवाद प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक अमित दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक सत्येंद्र शर्मा, उप प्रबंधक संदीप मौर्य, प्रशासक अशोक त्रिपाठी, समस्त शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। अंत में समस्त अतिथियों को विद्यालय की ओर से स्मृति चिह्न एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
सीहोर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के पूर्व जिला मुख्यालय के समीपस्थ स्थित कन्या परिसर में सूर्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अतिथि के रूप में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहाकि योग भारतीय संस्कृति की एक प्राचीन विधा है, जो शरीर से लेकर मन को नूतन ऊर्जा एवं शुद्धि प्रदान करती है। इस शुभ अवसर आइए, हम सभी योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर स्वस्थ एवं निरोगी रहें। कन्या शिक्षा परिसर, सीहोर में योग अनप्लग्ड दिवस हर्षोल्लास, उत्साह एवं ऊर्जा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन मोरार जी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष श्री राठौर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में भारत सोनी नगर संघ चालक, संकल्प वृद्धाश्रम के चीफ काउंसलर जितेंद्र तिवारी, पार्षद नरेंद्र राजपूत सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें