पटना : 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 जून 2025

पटना : 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”

Yoga-day-bihar
पटना, 21 जून (रजनीश के झा): क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, पटना, सी.सी.आर.ए.एस., आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एवं राजेन्द्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आज कुंवर सिंह उद्यान, पटना में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” विषय पर भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. कृष्णा पाण्डेय, निदेशक, आर एम आर आई एस, पटना एवं डॉ. रोहित कुमार रावत, प्रभारी अनुसंधान अधिकारी, पटना द्वारा भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।


मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. कृष्णा पाण्डेय ने अपने संबोधन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने में योग प्रमुख भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि योग न केवल रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है बल्कि मानसिक और भावनात्मक संतुलन बनाए रखने में भी सहायक होता है। डॉ. रोहित कुमार रावत ने आयुर्वेद एवं योग के पारस्परिक संबंधों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं बल्कि मानसिक, भावनात्मक एवं सामाजिक स्वास्थ्य को भी संतुलित करता है। योग दिवस के उपलक्ष्य में योग प्रशिक्षक श्री कमलजीत के नेतृत्व में एक सामूहिक योग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थानों के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस सत्र में विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान अभ्यास कराए गए। कार्यक्रम का संचालन अनुसंधान अधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय गान के साथ आयोजन का समापन हुआ। इस अवसर पर प्रतिभागियों को आयुष मंत्रालय की ओर से प्रकाशित योग एवं स्वास्थ्य विषयक जानकारी से युक्त पाम्फलेट भी वितरित किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं: