शाल्मली का कहना है, "यह गाना आज की दुनिया के लिए आईना है। हम सब कुछ हासिल करने की जल्दी में हैं, पर क्या वाकई हमें वो चीजें अंदर से 'अच्छा' महसूस करवा रही हैं? यही सवाल यह गाना उठाता है।" ‘all good?’ उनकी पिछली कुछ इंग्लिश रिलीज़ – जैसे ‘Chills’, ‘Here is Beautiful’, और द्विभाषीय एल्बम ‘2X Side B’ – की कड़ी में अगला कदम है। हालांकि उन्होंने करियर की शुरुआत बॉलीवुड हिट्स ‘Pareshaan’, ‘Balam Pichkari’, और ‘Lat Lag Gayee’ से की थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्होंने खुद को एक स्वतंत्र सिंगर-सॉन्गराइटर के रूप में स्थापित किया है। शाल्मली का यह गाना सिर्फ सुनने का नहीं, सोचने का भी अनुभव है – एक ऐसा अनुभव जो शायद आज के दौर में सबसे जरूरी है।
मुंबई (रजनीश के झा)। भारतीय पॉप सिंगर शाल्मली खोलगडे एक बार फिर अपने नए इंग्लिश सिंगल ‘all good?’ के साथ चर्चा में हैं। हाल ही में जोमैलैंड जैसे बड़े म्यूजिक फेस्ट में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींचने के बाद, शाल्मली अब एक बार फिर अपनी अलग पहचान को लेकर सामने आई हैं। उनका नया गाना एक ओर जहां कैची पॉप बीट्स से लोगों को थिरकने पर मजबूर करता है, वहीं दूसरी ओर यह गहराई से आज की भौतिकतावादी सोच पर सवाल भी खड़ा करता है। गाने की शुरुआत में यह एक आम, फील-गुड ट्रैक लगता है – वही जो हम अपनी प्लेलिस्ट में बार-बार सुनना चाहते हैं। लेकिन जैसे ही गीत के बोलों पर ध्यान जाता है, यह स्पष्ट हो जाता है कि शाल्मली एक गहरे सामाजिक संदेश की ओर इशारा कर रही हैं। वह कहती हैं कि कैसे हम लगातार 'और' की तलाश में रहते हैं – और चीजें, और तारीफें, और पहचान – और इस दौड़ में हम असल खुशी और सुकून को पीछे छोड़ देते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें