सीहोर : पचमढ़ी में विधायक सुदेश राय ने सीखा मोबाईल टाईम मैनेजमेंट,पब्लिक डीलिंग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 14 जून 2025

सीहोर : पचमढ़ी में विधायक सुदेश राय ने सीखा मोबाईल टाईम मैनेजमेंट,पब्लिक डीलिंग

  • अटल वाटिका में लगाया एक पेड़ मां के नाम, हमने पाठशाला में जानी पार्टी की रीति नीति- विधायक राय

Sehore-mla
सीहोर। पचमढ़ी में भाजपा द्वारा लगाए गए प्रशिक्षण वर्ग में विधायक सुदेश राय सम्मलित हुए। भाजपा के सासंद और विधायकों के साथ पाठशाला के दौरान विधायक सुदेश राय ने जनता के हित के लिए मोबाईल टाईम मैनेजमेंट और पब्लिक डीलिंग को बेहतर तरीके से सीखा। अटल वाटिका में एक पेड़ मां के नाम लगाकर विधायक राय ने पार्टी की रीति नीति को वरिष्ठ प्रशिक्षकों के माध्यम से जाना समझा। उन्होने कहा कि भाजपा संगठन तंत्र के आधार पर काम करने वाला एक विशिष्ठ दल है संगठन तंत्र की मजबूती के लिए प्रशिक्षण वर्ग जरूरी है,पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने की भी जरूरत है। विधायक सुदेश राय ने बताया कि आयोजित तीन दिवसीय सांसद-विधायक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया। प्रशिक्षण वर्ग के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ सभी मंत्री तीनों दिन पचमढ़ी में रहेंगे। प्रशिक्षण वर्ग का समापन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की विशेष उपस्थिति में सोमवार को होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: