मुंबई : भावनात्मक वापसी के साथ मिस वर्ल्ड स्टेज पर लौटीं मानुषी छिल्लर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 जून 2025

मुंबई : भावनात्मक वापसी के साथ मिस वर्ल्ड स्टेज पर लौटीं मानुषी छिल्लर

Manushi-chhillar
मुंबई (अनिल बेदाग) : इसे एक खूबसूरत 'फुल सर्कल मोमेंट' ही कहा जा सकता है, मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड के मंच पर की वापसी — लेकिन इस बार एक बिल्कुल नए किरदार में। 31 मई 2025 को तेलंगाना के हैदराबाद स्थित HITEX एग्ज़िबिशन सेंटर में संपन्न हुई 72वीं मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता में, चेक गणराज्य की मिस वर्ल्ड 2024 क्रिस्टिना पिस्कोवा ने थाईलैंड की सुचाता चुआंगसरी को उनका उत्तराधिकारी बनाते हुए ताज पहनाया। मानुषी के लिए, जिन्हें इस बार जजों के प्रतिष्ठित पैनल में आमंत्रित किया गया था, यह उस मंच पर एक मधुर और गहरी सार्थक वापसी थी जिसने उन्हें चीन में मिस वर्ल्ड 2017 का ताज पहना कर वैश्विक प्रसिद्धि और पहचान दिलाई थी।


जज के रूप में मानुषी की भूमिका को और भी अधिक उत्सवपूर्ण बनाने वाली बात यह थी कि वह एक बार उसी पैनल के विपरीत पक्ष में थीं, जिसने उन्हें वह सफलता और पहचान दी जिसका वह आज आनंद ले रही हैं। वास्तव में यह एक फुल सर्कल मोमेंट था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर व्यक्त किया कि जज के पैनल में आमंत्रित किए जाने पर वह कितनी सम्मानित महसूस कर रही हैं। मानुषी के लिए जज के रूप में बैठना न केवल पेशेवर पहचान का प्रतिनिधित्व करता है, बल्कि एक प्रतियोगी से लेकर अब एक सफल अभिनेत्री और सार्वजनिक व्यक्ति बनने तक के उनके सफ़र का भी प्रमाण है। जिस ताज ने कभी उनकी ज़िंदगी बदल दी थी, उसी ताज को किसी और युवती के सिर पर सजा देखना और उस निर्णय में भागीदार होना, उनके लिए एक बेहद भावनात्मक और गहन अनुभव साबित हुआ। भारत में आयोजित प्रतियोगिता में एक जज के रूप में मानुषी की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। यह दर्शाता है कि पूर्व मिस वर्ल्ड विजेता किस प्रकार संगठन के "महिलाओं को सशक्त बनाने और वैश्विक मंच पर उपलब्धियों का उत्सव मनाने" के मिशन में अब भी योगदान दे रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: