नई दिल्ली (रजनीश के झा)। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा सदस्य शशि थरूर का वह लेख पार्टी की राय नहीं है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की गई है। थरूर ने सोमवार को एक अंग्रेजी दैनिक के लिए लेख में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऊर्जा, उनका बहुआयामी व्यक्तित्व और संवाद की तत्परता वैश्विक मंच पर भारत के लिए एक ‘‘अहम पूंजी’’ बनी हुई है, लेकिन इसे अधिक सहयोग एवं समर्थन की जरूरत है। लेख में थरूर की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘‘यह उनकी अपनी राय हो सकती है, यह कांग्रेस पार्टी की राय नहीं है। यह कांग्रेस का विचार नहीं है क्योंकि हमने साक्ष्य और प्रमाण के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए हैं।’’ पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सैन्य अभियान के बाद भारत के रुख से अवगत कराने के लिए अमेरिका और चार अन्य देशों में गए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख थरूर ने कहा था, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजनयिक संपर्क राष्ट्रीय संकल्प और प्रभावी संवाद का क्षण था। इसने इस बात पुष्टि की है कि भारत एकजुट होने पर अपनी आवाज स्पष्टता और दृढ़ विश्वास के साथ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर रख सकता है।’’
बुधवार, 25 जून 2025

दिल्ली : थरूर के लेख पार्टी की राय नहीं : सुप्रिया श्रीनेत
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें