मधुबनी : स्कूली बच्चा का असफल अपहरण का प्रयास करने वाले 03 अपराधी गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 जुलाई 2025

मधुबनी : स्कूली बच्चा का असफल अपहरण का प्रयास करने वाले 03 अपराधी गिरफ्तार

3-kidnapper-arrest-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। 30 मई को समय करीब 06:55 बजे पूर्वा० में आर०एस० बाजार के रहने वाले डॉक्टर सत्यदेव के चालक के द्वारा डॉक्टर के पुत्र कार्तिक कुमार उम्र करीब 08 वर्ष को डी०ए०भी० स्कूल अदलपुर छोड़ने आये तथा मैन गैट के समीप कार्तिक कुमार को स्कूल जाने हेतु उतारे उसी समय पूर्व से घात लगाये बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर का बोलेरो गाडी पर सवार चालक सहित चार अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा डॉक्टर के पुत्र कार्तिक कुमार को फिरौती हेतु अपहरण करने के नियत से पकड़ कर अपने गाड़ी पर जबरदस्ती बैठाने का प्रयास किये तो डॉक्टर के चालक के द्वारा उलझ जाने पर अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा चालक को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया आसपास के लोगों को आते देखकर छात्र को छोड़कर चारों अज्ञात अपराधकर्मी अपना वाहन में बैठकर भाग निकले। जिस संबंध में आर०एस० थाना कांड सं0-63/25 दिनांक-30.06.2025, धारा-126(2)/115(2)/109(1)/137(2) /62/3(5) बी०एन० एस० 2023 दर्ज किया गया हैं। उक्त कांड का उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय मधुबनी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झंझारपुर के नेतृत्व में टीम गठीत किया गया तथा घटना के आसपास के सी०सी०टी० फुटेज एवं सी०डी०आर० अवलोकन के आधार पर कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की संलिप्पता पाये जाने एवं उक्त संदिग्धों के भागने की सूचना पर दि०-02.07.25 को तमुरिया से बेरमा जाने वाली मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग के क्रम में मोटरसाईकिल सवार तीन अपराधकर्मी 01. सद्धाम खॉ उम्र 30 वर्ष पे० निजामुद्धिन खॉ सा० भरगामा थाना भेजा 02. कुन्दन यादव पे० महेन्द्र यादव 03. गोपाल कुमार उम्र 26 वर्ष पे० लक्ष्मी महतो सा० गंगापुर वार्ड नं0-06 थाना लखनौर सभी जिला मधुबनी को पकड़ कर विधिवत तलाशी लेने पर अपराधकर्मी कुन्दन कुमार के पास से एक देशी कट्टा, मोबाईल, गोपाल कुमार के पास से एक जिन्दा कारतूस, मोबाईल एवं होण्डा साईन बाईक एवं सद्धाम खों के पास से एक जिन्दा कारतूस एवं मोबाईल बरामद हुआ। पकड़ाये तीनों अपराधकर्मी से बारी बारी से स्वीकारोक्ति बयान लिया गया जिन्होनें अपने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस घटना में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया तथा पुछताछ के कम में कुन्दन यादव बताये कि अपहरण की घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाष्ठन भैरवस्थान थानान्तर्गत ग्राम महिनाथपुर में लगाये हुए हैं। अपराधकर्मी के निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को महिनाथपुर चंदन झा के बंद घर के सामने से बरामद किया गया है। तदोपरान्त तीनों अपराधकर्मी को विधिवत गिरफ्‌तार किया गया हैं तथा इन तीनों अपराधकर्मी के विरुद्ध अवैध हथियार के साथ रंगे हाथ पकड़े जाने के आरोप में आर०एस० थाना कांड सं0-64/25. दिनांक-03.07.2025, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। 


गिरफ्तार अपराधी का नाम-पताः-

01. कुन्दन यादव उम्र 29 वर्ष पे० महेन्द्र यादव सा० गंगापुर

02. गोपाल कुमार उम्र 26 वर्ष पे० लक्ष्मी महतो सा० गंगापुर दोनों थाना लखनौर।

3.  मो० सद्धाम उम्र 30 वर्ष पे० निजामुद्धिन सा० भरगामा थाना भेजा सभी जिला मधुबनी।


बरामद सामान की विवरणी

01. देशी कट्टा-एक

02. जिन्दा कारतूस-02.

03. मोबाईल-03,

04. होण्डा साईन मोटरसाईकिल 1,

05. अपहरण की घटना में प्रयुक्त बोलेरो-01,

कोई टिप्पणी नहीं: