सीहोर : आंगनबाड़ी की कार्यंकर्तांओं और सहायिकाओं ने की प्रधानमंत्री से सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 जुलाई 2025

सीहोर : आंगनबाड़ी की कार्यंकर्तांओं और सहायिकाओं ने की प्रधानमंत्री से सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग

Anganwadi-sehore
सीहोर। आंगनबाड़ी कार्यंकर्तांओं और सहायिकाओं ने प्रधानमंत्री से उन्हे सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग की। एक सूत्रीय मांग को लेकर सैकड़ों कार्यंकर्तांओं और सहायिकाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ज्ञापन विधायक सुदेश राय को दिया। बुधवार को अखिल भारतीय आगंनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका महासंघ ने बस स्टेंड स्थित गीता मानस भवन में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया। गीता मानस भवन में एक सूत्रीय मांग को लेकर आयोजित जिला स्तरीय बैठक का शुभारंभ भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख अनिल शर्मा, जिला पदाधिकारी विनीत दुबे,अखिल भारतीय आगंनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका महासंघ की जिलाध्यक्ष ऊषा राठौर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। बैठक  में सम्मिलित कार्यंकर्तांओं और सहायिकाओं को विधायक सुदेश राय ने संबोधित किया।


प्रधानमंत्री को लिखेंगे पत्र

विधायक राय ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यंकर्तांओं और सहायिकाओं के द्वारा दिन रात मेहनत कर सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को घर घर तक पहुंचाया जाता है उनकी कर्मशीलता कर्तव्यपरायणता के कारण ही वह स्वयं ही उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ज्ञापन लेने पहुंचे है। पहले भी बहनों की सभी मांगों को मुख्यमंत्री से चर्चाकर पूरा कराया है इस बार भी बहनों की एक सूत्रीय मांग को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री जी को भी पत्र लिखेंगे।


हम तन मन से करते हैं कार्य

महासंघ की जिलाध्यक्ष ऊषा राठौर ने कहा कि हम सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए पूरे तन मन से कार्य करते हैं और जितनी भी जनहितकारी योजना है उन्हें लोगों के घर-घर तक पहुंचाते हैं। हम चाहे निर्वाचन का कार्य हो या कोरोना हो या शासन की कोई भी हितकारी मूलक योजना हो उसकी सफलता के लिए हमारे द्वारा ही पूरा काम किया जाता है। हमारी बस प्रधानमंत्री से एक ही मांग कीहै कि हमें सरकारी कर्मचारी होने का दर्जा दिया जाकर हमें सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। बैठक में जिला अध्यक्ष उषा राठौर सचिव रजनी विश्वकर्मा तबस्सुम दीपमाला याशिता धीमान महादेवी वर्मा पूजा अंबुजा रानी श्रीवास्तव बबीता, रेखा राठौड़, पदमा सोनी रचना ठाकुर हेमलता राठौर लटेश जोशी, नेहा मेवाड़ा, नीलम, लता लालवानी, फेमिदा बी आदि सहित जिले भर की आगंनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सम्मिलित रही।

कोई टिप्पणी नहीं: