प्रधानमंत्री को लिखेंगे पत्र
विधायक राय ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यंकर्तांओं और सहायिकाओं के द्वारा दिन रात मेहनत कर सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को घर घर तक पहुंचाया जाता है उनकी कर्मशीलता कर्तव्यपरायणता के कारण ही वह स्वयं ही उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ज्ञापन लेने पहुंचे है। पहले भी बहनों की सभी मांगों को मुख्यमंत्री से चर्चाकर पूरा कराया है इस बार भी बहनों की एक सूत्रीय मांग को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री जी को भी पत्र लिखेंगे।
हम तन मन से करते हैं कार्य
महासंघ की जिलाध्यक्ष ऊषा राठौर ने कहा कि हम सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए पूरे तन मन से कार्य करते हैं और जितनी भी जनहितकारी योजना है उन्हें लोगों के घर-घर तक पहुंचाते हैं। हम चाहे निर्वाचन का कार्य हो या कोरोना हो या शासन की कोई भी हितकारी मूलक योजना हो उसकी सफलता के लिए हमारे द्वारा ही पूरा काम किया जाता है। हमारी बस प्रधानमंत्री से एक ही मांग कीहै कि हमें सरकारी कर्मचारी होने का दर्जा दिया जाकर हमें सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। बैठक में जिला अध्यक्ष उषा राठौर सचिव रजनी विश्वकर्मा तबस्सुम दीपमाला याशिता धीमान महादेवी वर्मा पूजा अंबुजा रानी श्रीवास्तव बबीता, रेखा राठौड़, पदमा सोनी रचना ठाकुर हेमलता राठौर लटेश जोशी, नेहा मेवाड़ा, नीलम, लता लालवानी, फेमिदा बी आदि सहित जिले भर की आगंनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सम्मिलित रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें