नगर निगम के द्वारा प्रदेश में आ रही भूमि उपयोग और भवन के निर्माण का विनियम कार्य.
* बेतिया नगर निगम द्वारा नगर नियोजन सहित शहरी नियोजन का कार्य.
* बेतिया नगर निगम द्वारा प्रदेश के अंदर आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए योजनाएं बनाना.
* बेतिया नगर निगम द्वारा प्रदेश के घरेलू औद्योगिक और वाणिज्य प्रायोजनो के लिए जल की आपूर्ति करना.
* बनाई गई योजनाओं पर अमल कर उन्हें लागू करना.
* प्रशासनिक शहर के अंदर जल आपूर्ति की व्यवस्था करना.
* प्रशासनिक शहर में बनी सड़कों के निर्माण कार्य को देखना तथा उनकी जांच करना.
* नगर निगम के तहत आ रहे क्षेत्र के अंदर अस्पतालों की देखरेख करना तथा उनकी समय समय पर जांच करना.
* शहर में हो रहे जन्म और मृत्यु के रिकॉर्ड के पंजीकरण की पूर्ण व्यवस्था.
* शहर के कूड़े करकट और जल निकास की पूर्ण व्यवस्था रखना.
* शहर के अंदर उद्यान पार्क और खेल के मैदानों को बनाए रखना.
* शहर के अंदर आपातकालीन की स्थिति में अग्निशामक सेवाओं की तत्परता.
* क्षेत्र के अंदर सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वास्थ्य सर्वेक्षण की पूर्ण व्यवस्था बनाए रखना.
*शहर के अंदर गरीब लोगों की उन्मूलन की व्यवस्था*
सामाजिक शिक्षक आनंद सिरिल सेराफिम ने बताया कि नगर परिषद,बेतिया की तरह ही बेतिया नगर निगम की स्थिति बराबर है. बारिश का बहुत लंबे इंतजार के बाद 15 मिनट की बारिश. और यह नजारा सामने आया.यह नजारा बारिश छूटने के 45 मिनट के बाद का चर्च रोड से लाल बाजार की ओर जाने वाली सड़क का है जो दो वार्डों के बीच में पड़ता है.यह वार्ड -7 हैं वार्ड पार्षद श्री मनोज कुमार और वार्ड-17 वार्ड पार्षड श्री रोहित सिकारिया) बीच का सड़क का है. निस्संदेह बेतिया नगर निगम अच्छा काम कर रहा है लेकिन आज की स्थिति देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि निगम के कार्यों की मार्केटिंग ज्यादा हो रही है और हकीकत इससे दूर है.इसके पहले भी मैंने स्ट्रीट लाइट को लेकर निगम का ध्यान आकृष्ट किया था लेकिन उसपर भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया. पता नहीं क्यूं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि निगम प्रमुख का ध्यान जितना निगम के कार्यों में होने चाहिये उतना दिखाई नहीं दे रहा है.अंततोगत्वा पूर्व के प्रमुख की तुलना में इनका कार्य सराहनीय है.
.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें