मधुबनी : हार के डर से बौखलाकर भाजपा करवा रही मतदाता पुनरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 22 जुलाई 2025

मधुबनी : हार के डर से बौखलाकर भाजपा करवा रही मतदाता पुनरीक्षण

Cpi-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी जिला परिषद की बैठक कॉम राजनारायण उर्फ रामनारायण बनरैत की अध्यक्षता में जिला कार्यालय शहीद भवन के कॉम भोगेंद्र झा सभागार में हुई । बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव कॉम रामनरेश पांडेय ने कहा गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 चुनाव आयोग केंद्र सरकार के इशारे पर कर रहा है । बिहार चुनाव में एनडीए को सत्ता से हटाने का संकल्प बिहार के मतदाता ले चुकी । विधान सभा चुनाव में हार के डर से बौखलाए बीजेपी बिहार के मजदूरों को धोखा में रखकर सांप्रदायिक भय दिखाकर अपने पक्ष में भय मतदान करवाने की योजना में लगी हुई है । रामनरेश पांडेय ने कहा बेरोजगारी , महंगाई एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को दूर करने में विफल केंद्र एवं राज्य सरकार आमलोगों का घ्यान बांटकर गुमराह कर रही हैं। सीपीआई अपने आंदोलन के बल पर वैसे ताकत का लगातार विरोध कर रही है । विधान सभा चुनाव में मधुबनी के सभी 10 विधान सभा क्षेत्रों में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखते हुए बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं को काम करने के लिए राज्य परिषद के द्वारा  निर्देशित किया गया है । राज्य मंत्री रामनरेश पांडेय ने कहा  मोतिहारी तथा मधुबनी में बंद चीनी मिलों को चालू करने का उम्मीद लिए बिहार के किसानों को प्रधानमंत्री के दोनो जगहों के सभा में निराशा हाथ लगी । कृषि आधारित उद्योग के विकास के बिना मधुबनी एवं मिथिलांचल तथा बिहार का विकास नहीं हो सकता है ।


मधुबनी जिला में पार्टी के द्वारा विगत दिनों किए कार्यों के समीक्षा रिपोर्ट पेश करते हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा मधुबनी जिला को संपूर्ण सुखाग्रस्त घोषित करने तथा जिले के गावों में उत्पन्न पेयजल संकट को अविलंब दूर करने के लिए प्रखंड स्तर तक आंदोलन तेज किया जाएगा । उन्होंने कहा जिला पदाधिकारी राज्य सरकार को मधुबनी जिला को आपदा प्रभावित घोषित करने का प्रस्ताव भेजें। मिथिलेश झा ने कहा 10,11,12 अगस्त 2025 को हरलाखी के उमगांव में सीपीआई मधुबनी का  जिला सम्मेलन  आयोजित किया जा रहा । सम्मेलन के अवसर पर 10 अगस्त को उमगांव में एक विशाल रैली को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं ट्रेड यूनियन के महासचिव अमरजीत कौर , नागेंद्र नाथ ओझा , सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय संबोधित करेंगें । जिला सम्मेलन से पहले सभी शाखाओं एवं अंचलों का सम्मेलन कर लेने का निर्णय लिया गया ।  पार्टी पत्रिका जनशक्ति  का डिजिटल जनशक्ति का शुभारंभ होने की जानकारी है । पार्टी का लाल सेना जनसेवा दलन का गठन नए सिरे से करने का निर्णय लिया गया है । 8 सितंबर 2025 को पार्टी राज्य सम्मेलन के अवसर पर पटना में विशाल रैली में मधुबनी 15000 लोगो को ले जाने का निर्णय लिया गया । बैठक को राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजश्री किरण , राज्य परिषद सदस्य उपेन्द्र सिंह , कृपानंद आजाद, सुर्यनारायण यादव, बालकृष्ण मंडल  लक्ष्मण यादव , रामनारायण यादव , राकेश कुमार पांडे , सुर्यनारायण महतो, सचिव मंडल सदस्य मनोज मिश्रा , आनंद कुमार झा , अमर नाथ यादव , महेश यादव , सत्यनारायण यादव , राजेश कुमार पांडे , बिल्टु प्रसाद महतो , जलेश्वर ठाकुर ,श्रीप्रसाद यादव ,मो जहांगीर , श्रवण साहू , उदय महाराज , मंगल राम , भोगी पासवान , मंतोर देवी सहित कई जिला नेतृत्व के साथी अपने विचार रखे । बैठक में जिला कार्यकारिणी सदस्य रामनारायण यादव ,(लौकही ) , राजनगर के पूर्व अंचल मंत्री देवेंद्र झा , बाबूबरही के वयोवृद्ध जुझारू साथी रमेश झा सहित कई सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता एवं देश के सीमा पर हुए शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं: