मुंबई को दिया मैटर एरा 5000 प्लस का हरा तोहफा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 24 जुलाई 2025

मुंबई को दिया मैटर एरा 5000 प्लस का हरा तोहफा

Electric-bike-mumbai
मुंबई (अनिल बेदाग) : तेज़, गतिशील और ऊर्जा से भरपूर मुंबई अब इलेक्ट्रिक गतिशीलता की नई रफ्तार पकड़ रही है। मैटर की ओर से भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल एरा 5000 प्लस आज से मुंबई में उपलब्ध है। दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद और पुणे में शानदार शुरुआत के बाद अब यह अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बाइक देश की आर्थिक राजधानी में दस्तक दे रही है—एक ऐसा शहर जो ट्रेंड सेट करता है, तेज़ी से बदलता है और हर नए इनोवेशन को खुले दिल से अपनाता है। एरा 5000 प्लस को भारत में ही डिज़ाइन और डेवलप किया गया है और इसमें है हाइपर शिफ्ट, जोकि खास तौर पर इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए बना गया 4-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स है। पेट्रोल बाइक की तरह गियर बदलने का रोमांच अब इलेक्ट्रिक में भी मिलेगा, वो भी स्मूद और बिना आवाज़ के सफर के साथ।  त्योहारों के मौसम—गणपति, दशहरा और दिवाली—से पहले एरा का आगमन मुंबई की सड़कों पर और भी रंग भर देगा।


मैटर के फाउंडर और सीईओ मोहल लालभाई ने कहा, "मुंबई कभी रुकती नहीं है। यह शहर तेज़, समझदार और हमेशा आगे रहने वाला है। इसी सोच के साथ हमने एरा बनाई है—एक ऐसी बाइक जो चलाने में रोमांचक भी हो और चलाने में किफायती भी। इसमें हमारा खुद का गियरबॉक्स है, लिक्विड-कूल्ड मोटर है, और कई स्मार्ट फीचर्स हैं जो सफर को न सिर्फ मज़ेदार बल्कि फायदेमंद भी बनाते हैं।" भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक जो देती है लाइफटाइम बैटरी वारंटी एरा 5000 प्लस मुंबई के राइडर्स को निश्चिंत सफर का भरोसा देती है, चाहे वीकडे की भीड़ हो या वीकेंड का ट्रिप। स्थानीय विकास, देशी सॉल्यूशन: MATTER अपनी पूरी तकनीक पावरट्रेन से लेकर बैटरी तक—इन-हाउस बनाता है। इस वजह से क्वालिटी और परफॉर्मेंस पर उनका पूरा नियंत्रण रहता है और बाइक भारतीय सड़कों, मौसम और राइडिंग स्टाइल के हिसाब से एकदम फिट बैठती है। मुंबई में नया एक्सपीरियंस सेंटर भी खुला है: साकी नाका जंक्शन, अंधेरी में बना यह सेंटर ग्राहकों को टेस्ट राइड, बाइक के फीचर्स का अनुभव और ऑन-ग्राउंड जानकारी देगा—ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों पर।

कोई टिप्पणी नहीं: