मुंबई : प्रोड्यूसर चंदा पटेल का फेसबुक अकाउंट हैक, आपत्तिजनक कंटेंट किया गया पोस्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 25 जुलाई 2025

मुंबई : प्रोड्यूसर चंदा पटेल का फेसबुक अकाउंट हैक, आपत्तिजनक कंटेंट किया गया पोस्ट

  • वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई शिकायत

Film-producer-chanda-patel
मुंबई (रजनीश के झा)। फिल्म निर्माता और निर्देशक चंदा पटेल, जो गुजराती और हिंदी सिनेमा में अपने काम के लिए जानी जाती हैं, साइबर अपराध की ताज़ा शिकार बन गई हैं। एक चौंकाने वाली घटना में, उनका आधिकारिक फेसबुक अकाउंट कथित तौर पर हैक कर लिया गया, और उनके नाम से अश्लील और नग्न कंटेंट पोस्ट किया गया—वह भी उनकी जानकारी और सहमति के बिना। यह घटना तब सामने आई जब चंदा पटेल ने अपने प्रोफेशनल अकाउंट “Chanda Patel” से आपत्तिजनक पोस्ट शेयर होते देखे। इस घटना से आहत होकर उन्होंने वर्सोवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक के पास औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के अनुसार, अज्ञात लोगों ने उनके फेसबुक अकाउंट को अनाधिकृत रूप से एक्सेस किया और ऐसा आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट किया, जिसका उद्देश्य उनकी सार्वजनिक छवि और पेशेवर प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाना था।


"यह केवल मेरी निजता का उल्लंघन नहीं है, बल्कि मेरे आत्म-सम्मान और वर्षों की मेहनत पर सीधा हमला है। मैं अधिकारियों से अनुरोध करती हूँ कि वे त्वरित कार्रवाई करें और इस आपराधिक गतिविधि को तुरंत रोका जाए," चंदा पटेल ने अपनी शिकायत में कहा। वर्सोवा पुलिस स्टेशन की साइबर सेल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए, आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी मेटा (फेसबुक की पेरेंट कंपनी) के साथ मिलकर संबंधित आईपी एड्रेस का पता लगाने और आपत्तिजनक सामग्री को तुरंत हटाने के प्रयास में जुटे हैं। ब्लू डायमंड प्रोडक्शन के बैनर तले, चंदा पटेल ने हू तारा इश्क मा, आइ एम नॉट अ पॉर्न स्टार, और आगामी फिल्म तेरा मेरा नाता जैसी चर्चित फिल्मों का निर्माण किया है। साहसी विषयों और मजबूत महिला किरदारों के लिए पहचानी जाने वाली पटेल ने गुजराती और इंडी-हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है।

कोई टिप्पणी नहीं: