- वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई शिकायत
"यह केवल मेरी निजता का उल्लंघन नहीं है, बल्कि मेरे आत्म-सम्मान और वर्षों की मेहनत पर सीधा हमला है। मैं अधिकारियों से अनुरोध करती हूँ कि वे त्वरित कार्रवाई करें और इस आपराधिक गतिविधि को तुरंत रोका जाए," चंदा पटेल ने अपनी शिकायत में कहा। वर्सोवा पुलिस स्टेशन की साइबर सेल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए, आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी मेटा (फेसबुक की पेरेंट कंपनी) के साथ मिलकर संबंधित आईपी एड्रेस का पता लगाने और आपत्तिजनक सामग्री को तुरंत हटाने के प्रयास में जुटे हैं। ब्लू डायमंड प्रोडक्शन के बैनर तले, चंदा पटेल ने हू तारा इश्क मा, आइ एम नॉट अ पॉर्न स्टार, और आगामी फिल्म तेरा मेरा नाता जैसी चर्चित फिल्मों का निर्माण किया है। साहसी विषयों और मजबूत महिला किरदारों के लिए पहचानी जाने वाली पटेल ने गुजराती और इंडी-हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें