वाराणसी : बारिश का कहर : गंगा का रौद्र रूप, प्रशासन अलर्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 2 जुलाई 2025

वाराणसी : बारिश का कहर : गंगा का रौद्र रूप, प्रशासन अलर्ट

  • प्रति घंटे 10 सेंमी की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा जलस्तर, 62.28 मीटर पर पहुंचीं, घाटों की सीढ़ियां डूबीं, आरती स्थल पर मंडरा रहा खतरा, घाटों पर बढ़ी सतर्कता

Flood-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। देश के पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही बारिश का असर अब वाराणसी में भी दिखाई देने लगा है। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और प्रति घंटे 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा उफान पर हैं। बुधवार सुबह वाराणसी में गंगा का जलस्तर 62.28 मीटर रिकॉर्ड किया गया। दशाश्वमेध घाट की 15 सीढ़ियां डूब चुकी हैं और गंगा आरती स्थल के समीप जलधारा पहुंच गई है। प्रशासन और जल पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गए हैं। यदि इसी गति से जलस्तर बढ़ता रहा तो गंगा आरती स्थल को बदलना पड़ सकता है।  गंगा का चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर और खतरे का बिंदु 71.26 मीटर है। हालांकि वर्तमान में जलस्तर चेतावनी बिंदु से लगभग 8 मीटर नीचे है लेकिन प्रशासन ने एहतियातन तटवर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है। अस्सी घाट, सामनेघाट, भदैनी, जानकी, केदार, पंचगंगा, ललिता घाट, मान सिंह और दरभंगा घाटों की सीढ़ियों तक पानी पहुंच चुका है। अस्सी और सामनेघाट के सामने रेत के टीले का दो-तिहाई हिस्सा गंगा में समा चुका है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, बुधवार शाम 6 बजे गंगा का जलस्तर 62.28 मीटर दर्ज किया गया, जो सोमवार सुबह तक 59.32 मीटर था। हालांकि, अभी गंगा चेतावनी बिंदु से 8.31 मीटर नीचे बह रही है लेकिन जिस तेजी से पानी बढ़ रहा है, प्रशासन ने स्थिति को गंभीर मानते हुए घाटों और बाढ़ संभावित इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है। गर्मी के दौरान जहां गंगा में रेत के बड़े-बड़े टीले नजर आते थे, वहीं मानसून के आगमन के बाद हालात तेजी से बदल रहे हैं। पिछले चार दिनों से लगातार जलस्तर में वृद्धि हो रही है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गंगा का जलस्तर प्रति घंटे 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है।


जल पुलिस की सतर्क अपीलः न करें लापरवाही

Flood-varanasi
जल पुलिस ने स्नानार्थियों और नाविकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। नाविकों को हिदायतः क्षमता से आधे यात्रियों को ही नाव में बैठाएं, नाव के अगले हिस्से में किसी को न बैठाएं। स्नान करने वालों से अपीलः बच्चों का हाथ पकड़ कर स्नान करें, जलधारा में गहराई तक न जाएं। घाट किनारे दुकान लगाने वालों और निचले इलाकों के निवासियों से सतर्क रहने को कहा गया है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद घाट किनारे रहने वाले लोगों और नाविकों ने अपने सामानों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने घाटों और तटवर्ती इलाकों में एनडीआरएफ, जल पुलिस और नगर निगम की टीमों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। जल पुलिस गंगा किनारे लगातार पेट्रोलिंग कर रही है और नाविकों से भीड़भाड़ न करने की अपील कर रही है।


गंगा घाटों पर बढ़ी निगरानी

घाट किनारे रहने वालों से जल पुलिस ने कहा है कि वे समय रहते अपने सामान और परिवार को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं। नाविकों से क्षमता से आधे यात्रियों को बैठाने का निर्देश दिया गया है। केंद्रीय जल आयोग की टीम गंगा के जलस्तर पर लगातार नजर बनाए हुए है। प्रशासन का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है।


बाढ़ चौकियों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

Flood-varanasi
बुधवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आदमपुर वरुणापार जोन व प्राथमिक विद्यालय सरैंया में प्रस्तावित बाढ़ चौकियों का औचक निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ चौकियों पर समय से पीने के पानी, शौचालय, हाईजेनिक किचन, गैस कनेक्शन, टेंट, चिकित्सकीय सुविधा, विद्युत सुरक्षा, फॉगिंग और चूने के छिड़काव की व्यवस्था पूरी कर ली जाए। डीएम ने स्पष्ट किया कि बाढ़ आने पर यहां लगभग 30 से 35 परिवार, यानि करीब 250 से 300 लोग शरण लेते हैं। सभी के रहने, खाने और स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था रहे। भोजन मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण और समय पर उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने विद्यालय में बच्चों से संवाद भी किया और चॉकलेट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने गिनती और पहाड़ा सुनाकर जिलाधिकारी को प्रसन्न कर दिया। निरीक्षण के समय एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, नायब तहसीलदार, जोनल अधिकारी, और संबंधित थानों के प्रभारी भी मौजूद रहे।


एक नजर

गंगा का जलस्तर 36 घंटे में 2.63 मीटर बढ़ा।

दशाश्वमेध घाट की 15 सीढ़ियां जलमग्न, आरती स्थल पर खतरा।

जल पुलिस ने नाविकों व स्नानार्थियों को सतर्क रहने की अपील की।

घाटों और निचले इलाकों में जलधारा का दबाव बढ़ा।

जिलाधिकारी ने बाढ़ चौकियों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। 

कोई टिप्पणी नहीं: