सीहोर : अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में 108 वेदीय विराट गायत्री दीप महायज्ञ का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 25 जुलाई 2025

सीहोर : अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में 108 वेदीय विराट गायत्री दीप महायज्ञ का आयोजन

Gayatri-pariwar-sehore
सीहोर। अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में 108 वेदिकाओँ के साथ 1008 दीपों का प्रज्वलन कर दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। यह आयोजन शहर के इंग्लिशपुरा स्थित नूतन हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में आयोजन इस महायज्ञ में गायत्री परिवार और क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर भोपाल के उपजोन प्रभारी आरपी हजारी, महेश विजयवर्गीय, सुरेश त्यगाी, राजेन्द्र मोदी, रमिला परमार आदि ने कार्यक्रम में शामिल अतिथियों और श्रद्धालुओं का स्वागत सम्मान किया। यह आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वारा एवं गुरुदेव एवं वंदनीया माता के सूक्ष्म संरक्षण में मातृशक्ति संवर्धन वर्ष और दिव्य अखंड दीप की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में किया गया, इसका उद्देश्य विश्व शांति की कामना करना, समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और लोगों को श्रेष्ठ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम में ध्यान साधना, प्रज्ञा योग, नारी जागरण, संस्कार परंपरा और कन्या कौशल शिविर का भी आयोजन किया जाएगा. गायत्री परिवार का यह आयोजन धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ सामाजिक परिवर्तन का भी एक प्रयास है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अखिलेश राय, विधायक सुदेश राय, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, मोहितराम पाठक, मनोज दीक्षित मामा आदि मौजूद थे। यहां पर मौजूद वक्ताओं ने कहाकि भारतीय संस्कृति में सदा से ही नारी शक्ति की पूजा होती आई है. हमारे ऋषि-मुनियों ने भी नारियों का समुचित सम्मान देते रहे हैं. जहां-जहां नारी का सम्मान व उसकी पूजा होती है, वहां ईश्वर की कृपा बरसती रहती है। गायत्री परिवार को प्रेम और आत्मीयता के आधार पर बना देव परिवार बताया। आज समाज में सृजनात्मक आन्दोलनों में सक्रिय स्वयंसेवी संगठन हैं, लेकिन पारिवारिकता का अभाव है। कार्यक्रम के पश्चात गायत्री परिवार सीहोर ट्रस्ट  मुख्य प्रबंधक ट्रस्ट्री श्रीमती रमिला परमार ने कार्यक्रम में आए दूर-दराज के श्रद्धालुओं और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।  

कोई टिप्पणी नहीं: