2. भारत सरकार वित्त मंत्रालय के इस केम्पेन की अवधि 01.07.2025 से 30.09.2025 तक है I इस केम्पेन का लक्ष्य प्रधान मंत्री जनधन योजना का खाता खोलना , विभिन्न सामजिक सुरक्षा योजनाओं यथा PMJJBY, PMSBY & APY में ज्यादा से ज्यादा आच्छादन तथा अपरिचालित खातों का पुनः संचालन करना है I इस तरह का आयोजन उपरोक्त अवधि में राज्य के सभी पंचायतों में होना है । इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बढते साइबर फ्रॉड के बारे में भी जागरूक किया गया ।
3. अंत में , राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति भारतीय स्टेट बैंक, के अधिकारी जो मंच पर उपस्थित थे, उनके धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई I सभा का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक पटना ने किया। इस कार्यक्रम में पंचायत में कार्यरत विभिन्न बैंकों के कर्मी एवं ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सम्मिलित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें