- उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, सुरक्षा की गुहार
जमशेदपुर, 9 जुलाई, (विजय सिंह)। आज बुधवार को,जोरदार बारिश के बावजूद, जमशेदपुर के सभी रोटरी क्लब के सदस्यों ने विगत दिनों पटना में रोटरी क्लब के पदाधिकारी सह जाने माने व्यवसायी गोपाल खेमका की निर्मम हत्या के विरोध मे रवींद्र भवन से पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय तक मौन पैदल एकता मार्च किया I मौन विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे रोटरी क्लब के क्षेत्रीय निदेशक शरत चंद्रा, विजय मेहता,कुसुम ठाकुर, प्रतीम बनर्जी, डा.आर भरत, व डीएन जेना ने पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से उनके कार्यालय में मिलकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें गोपाल खेमका के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, अपराध के रोकथाम, पुलिस गश्ती बढ़ाने, आदि मांगे शामिल हैं Iआज के एकता मार्च में जमशेदपुर के सभी रोटरी क्लब के पदाधिकारी सहित केपीएस रोटरी क्लब युवा शाखा के तमाम सदस्य उपस्थित थे। पाठकों को बताते चलें कि विगत शुक्रवार को देर रात बिहार की राजधानी पटना में गांधी मैदान के समीप उधमी,कारोबारी गोपाल खेमका की उनके निवास स्थान के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। खेमका लंबे समय से रोटरी क्लब से भी जुड़े हुए थे। पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस ने उमेश यादव को गिरफ्तार किया था और अब उसकी निशानदेही पर खेमका की हत्या के लिए सुपारी देने के आरोप में पटना के बिल्डर अशोक साह की गिरफ्तारी की गई है। हत्या के पीछे जमीन विवाद भी बताया जा रहा है I पुलिस हत्या के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें