मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष मे निर्वाचन सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए निर्वाचन सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर अबतक की प्रगति से संबंधित विस्तार से जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक जिन मतदाताओं का गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है,उसकी सूची आप सभी को उपलब्ध करवाई गई है। अतः आप सभी से अनुरोध है कि अपने बीएलए के माध्यम से भी जिन मतदाताओं का गणना प्रपत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है,उनसे गणना प्रपत्र उपलब्ध करवाने के सहयोग करे,ताकि एक भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं छूटे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान को सफल बनवाने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है,ताकि निर्वाचन सूची की शुद्धता में अपेक्षित वृद्धि हो सके।जिलाधिकारी ने कहा कि मधुबनी जिले में गणना प्रपत्र वितरण,संग्रहण एवं अवलोडिंग का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है।सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ एवं बीएलओ सहायक के द्वारा मतदाताओं को प्रपत्र भरने में भी सहयोग भी किया जा रहा है और भरे हुए प्रपत्र का संग्रह भी तेजी से हो रहा है। अभी काफी संख्या में गणना फॉर्म का संग्रहण एवं अपलोडिंग के कार्य किया जा चुका है। उक्त बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर सहित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सदस्य उपस्थित थे।
गुरुवार, 17 जुलाई 2025
मधुबनी : मतदाता पुनरीक्षण को लेकर डीएम की सर्वदलीय बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें