टेस्ला और एक्स (Twitter) के मालिक Elon Musk ने अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा की है, जिसका नाम है — "America Party"। उन्होंने यह कदम मौजूदा रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों की नीतियों से असहमति जताते हुए उठाया है। मस्क का कहना है कि अमेरिका अब "वन पार्टी सिस्टम" बन गया है, जो लोकतंत्र नहीं है। उन्होंने कहा:
📢 "Today, the America Party is formed to give you back your freedom."
इस पार्टी का उद्देश्य है अमेरिकी जनता को एक नया और स्वतंत्र राजनीतिक विकल्प देना। एलन मस्क ने एक्स पर पोल चलाकर जनता से राय ली, जिसमें 80% से ज़्यादा लोगों ने नई पार्टी का समर्थन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें